जबलपुर। शहर में रात होते ही चोरों की गैंग सक्रिय हो जाती है। गत दिवस संजीवनी नगर एवं रांझी थाना अंतर्गत तीन चोरी की घटनाएं सामने आई है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। संजीवनी नगर थाना साई कॉलोनी स्थित एक सूने घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर से नगदी समेत सोने-चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गए। पड़ोसी द्वारा फोन पर चोरी होने की सूचना मिलने पर पीडि़त ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी के प्रयास शुरु कर दिए हैं। जानकारी अनुसार साई कॉलोनी प्लाट नंबर 22 में रहने वाले रामू सेन ने शिकायत में बताया कि वह 7 जून को 9 बजे रात करीब मकान में ताला लगाकर परिवार सहित बघराजी चला गया था। दूसरे दिन शाम लगभग 6 बजे करीब पडोसी दुबे जी ने फोन पर उसे सूचना दी कि आपके घर मे चोरी हो गयी है। जिसके बाद वह तत्काल अपने घर पहुंचा। मौके पर पहुंचने पर देखा की घर का गेट व मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वहीं घर में रखी मोटर सायकिल हिरो डिलक्स, एक मंगल सूत्र बड़ा, एक छोटा मंगल सूत्र, एक जोडी झुमकी, दो अंगूठी, कान के दो रिंग, दो जोडी चांदी की पायल, दो हाफ करधन नगदी 2000 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हार्डवेयर दुकान का टूटा ताला
ऐसे ही चन्द्रशेखर वार्ड आजाद नगर रांझी निवासी हरप्रीत सिंह गुजराल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मेन रोड़ रांझी में गुजराल हार्डवेयर के नाम से दुकान है। बीती सुबह 9 बजे उसने दुकान की शटर खोली तो देखा की दुकान की गोदाम में जाली टूटी हुई है। वहीं गोदाम से पेंट की बालटियां, स्टील की जालियों के बंडल, पर्दे की फिटिंग के सामान आदि 40 हजार कीमत का सामान गायब था।
नगदी व कपड़े ले गए चोर
रांझी थाने में ही जगदीश आसवानी उम्र 50 वर्ष निवासी रावण पार्क रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी रांझी पेट्रोल पम्प के सामने काश्मीर क्लोथ स्टेार के नाम से मेन रोड में दुकान है। सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी दुकान का ताला खोलकर देखा तो दुकान का गल्ला खाली था। सामान बिखरा हुआ था। गोदाम खोलकर देखा 2 कांच का दरवाजा और 2 दरवाजे टूटे हुये थे तथा पीछे की लोहे की सीट टूटी हुयी थी। अज्ञात चोर द्वारा गल्ले से लगभग 40 हजार रूपये नगदी, 4 साड़ी के बंडल में लगभग 75 साड़ी , 3 बंडल रेमंड की शर्ट पीस , 2 बंडल पेंट एवं बाक्स तथा सलवार सूट पीस चोरी कर लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved