जबलपुर। शहर में चोरो के हौसले बुलंद है। रोजाना ही चाय पान के टपरों व सूने घरों को ये अपना निशाना बना रहे है। बीती रात चोरों ने कृषि उपज मंडल स्थित अंबिका दाल मिल पर धावा बोलकर नगदी व चांदी के सिक्के पार कर दिये तो वहीं गोराबाजार में एक बीएसएनएल अधिकारी के सूने घर पर घुसे चोर कीमती जेवर व नगदी ले उड़े। एक तीसरी घटना कुंडम के सनकुही गांव की सामने आई जहां आरोपी दीवार में छेद कर घर के अंदर घुसे और नगदी व चांदी के जेवर ले उड़े। तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरु कर दी है।
बीएसएनएल अधिकारी के घर का टूटा ताला
गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बीएसएनएल टीटीसी रिज रोड निवासी एक अधिकारी के सूने घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोला और सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पार कर दी। परिजन जब लौटकर आये तो टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि योगेश कुमार चौबे बीएसएनएल टे्रनिंग सेंटर में सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ है। जो कि 30 नवंबर को पूरे परिवार के साथ अपनी ससुराल इटारसी गये हुए थे। जहां से विगत दिवस वापस लौटे और जैसे ही गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो पूरा सामान बिथरा पड़ा था। कोई अज्ञात चोर पिछले दरवाजे का कांच तोड़कर आलमारी में रखे जेवर जिसमें तीन सोने की चेन, 20 सोने के टॉप्स व 5 अंगूठी और कुछ नगदी रुपये चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
कुंडम के सनकुही ग्राम में वारदात
कुंडम पुलिस ने बताया कि सनकुही निवासी 48 वर्षीय चैन सिंह आर्मो ने रिपोर्ट दर्ज करायी बीती रात करीब 11 बजे वह और उसका बेटा गोपाल व बहु प्रीति खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गये थे। सुबह जब वह उठकर घर के पीछे तरफ गया तो दूसरे कमरे के पिछली दीवार पर छेद था, जिसके बाद उसने अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे एक सोने की अंगूठी, चांदी का कडडोरा, 6 चांदी की चूड़ी व सात हजार रुपये नगद गायब थे। कोई अज्ञात चोर दीवार में छेद कर कीमती जेवर व नगदी चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved