img-fluid

दिल्ली गए इंजीनियर के घर पर चोरों का धावा, वारदात के बाद आग लगाई

December 03, 2022

इंदौर। पीपल्याहाना क्षेत्र (Piplyahana area) के अंतर्गत चौहान नगर (Chauhan Nagar) में आज तडक़े चोरों ने एक इंजीनियर (engineer) के घर पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात ( jewelry) आदि चुरा लिए और बाद में घर में आग (fire) लगाकर भाग गए।
पुलिस (police) ने जांच के दौरान फुटेज निकाले तो तीन नकाबपोश बदमाश आटो में बैठकर जाते हुए दिखाई दिए। आज सुबह 4 बजे के करीब पीपल्याहाना के अंतर्गत चौहान नगर में रहने वाले देवास में पदस्थ सीनियर इंजीनियर आशीष वर्मा के घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी, तब तक आग फैल चुकी थी और लपटें निकल रही थीं। बताया जा रहा है कि वर्मा का परिवार 30 नवंबर से रिश्तेदार के यहां शादी में दिल्ली गया हुआ है। पड़ोसियों ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे फुटेज (CCTV camera footage) निकलाए तो उसमें तीन नकाबपोश युवक रिक्शा में बैठते हुए और एक युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहा है। उधर, वेंकटेश नगर के कांट्रेक्टर प्रमोदकुमार व्यास के घर हुई चोरी में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच की तो उसमें दो युवक कैद दिखाई दिए। उसके आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया।


गैरेज के बाहर खड़ी दो कारें धू-धू कर जली
इंदौर। देवास नाका क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक गैरेज के बाहर खड़ी दो कारों में आग लग गई और देखते ही देखते कारें धू-धू करके जल गईं। कारें गैरेज में सुधरने आई थीं। आज सुबह 6 बजे के करीब लसूडिय़ा मोरी के अंतर्गत कुटिल कंपाउंड में स्थित एक गैरेज में खड़ी एक कार में आग लग गई, जिसने पास में ही खड़ी एक अन्य कार को भी चपेट में ले लिया।

Share:

देर रात आने वाली पुणे फ्लाइट सुबह पहुंची इंदौर

Sat Dec 3 , 2022
पूरी रात यात्री और उन्हें लेने पहुंचे परिजन होते रहे परेशान इंदौर। कल देर रात पुणे से इंदौर (Indore) आने वाली फ्लाइट (Flight) आज सुबह पहुंची। इसके कारण सारी रात यात्रियों और उन्हें एयरपोर्ट (Airport) पर लेने पहुंचे परिजनों को परेशान होना पड़ा और यात्री सुबह अपने घर पहुंच सके। एयर लाइंस ने फ्लाइट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved