• img-fluid

    मजिस्ट्रेट के सूने आवास में चोरों ने बोला धावा

  • August 25, 2020

    भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले रतलाम जिला अदालत में पदस्थ मजिस्टे्रट के आवास पर धावा बोलकर बदमाशों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हालांकि पुलिस के हाथ आरोपियों के नाम पर फिलहाल खाली हैं।
    पुलिस के मुताबिक 63 ए रजत विहार कॉलोनी, निवासी दीपक गुप्ता पिता भगवान प्रसाद गुप्ता (50) जिला न्यायालय रतलमा स्पेशल जज के पद पर पदस्थ हैं। बीती 21 अगस्त को उनका परिवार रतलाम गया हुआ था। जहां से वह कल अपने घर लौटा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे सोने के जेवरात व नकदी समेत लाखों रुपए का सामान गायब है। हालांकि उन्होंने पुलिस को चोरी गए सामान की पूरी सूची उपलब्ध नहीं कराई है, इसलिए चोरी गए माल की कीमत का पता नहीं चल सका है। चोरी की खबर लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। जहां पुलिस ने एफ एसल, टीम के साथ निरीक्षण भी किया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस संदेह के आधार पर पुराने चोरों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इससे पहले भी रजन विहार में चोरी की वारदातें हो चुकी है, लेकिन एक भी मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    Share:

    ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो रिहा, फर्जी पासपोर्ट मामले में पराग्वे में थे नजरबंद

    Tue Aug 25 , 2020
    लीड्स। पराग्वे में पांच महीने तक होटल में नजरबंद रहने के बाद ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को रिहा कर दिया गया है और वह ब्राजील लौटने के लिए स्वतंत्र हैं। देश में प्रवेश करने के लिए फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करने के बाद रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबर्टो एसिस को मार्च के शुरू में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved