भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बीते 36 घंटे के भीतर चोरों ने तीन स्थानों पर धावा बोलकर लाखों रूपए का माल चोरी कर दिया। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। एक भी आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। सभी मामलों में पुलिस जांच कर जल्द बदमाशों तक पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं। मिसरोद पुलिस के मुताबिक ज्योति नगर निवासी जगदीश चंद्र पाटीदार (57) बिजली कंपनी में सब इंजीनियर हैं और सुल्तानिया जोन में पदस्थ हैं। वह परिवार के साथ आठ अगस्त को अपने गृहनगर धामनोद गए थे। बुधवार की सुबह पड़ोसी ने उन्हें बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। पाटीदार वापस लौटे घर का सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश घर से लैपटॉप, कैमरा, घड़ी, मोबाइल, सोने-चांदी के पालिश वाले जेवरात और बर्तन समेत करीब 85 हजार का सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, कोहेफि जा पुलिस ने बताया कि कटारा हिल्स निवासी देव मीणा (30) की एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रविहार कालोनी में देव इंटर प्राइजेस के नाम से वॉटर फि ल्टर की दुकान है। सोमवार की शाम को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार को जब वह दुकान पहुंचे तो देखा शटर के ताले टूटे हुए थे। दुकान से करीब 95 हजार रुपए कीमत के 8 नग आरओ वाटर फि ल्टर चोरी हो चुके थे।
इसी प्रकार छोला मंदिर पुलिस ने तिरुपति अविनभ होम्स निवासी मनोज किरार (34) की रिपोर्ट पर चोरी मामला दर्ज किया है। चोर उनके घर का ताला सोने की चेन, चार हाय, चार चूडिय़ां, एक जोड़ी झुमके, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, चांदी की पांच जोड़ी बड़ी पायल, तीन जोड़ी छोटी पायल समेत अन्य कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। मनोज वायर प्यूरी फ ायर सुधारने का काम करते हैं। दस अगस्त को वह रक्षाबंधन का पर्व मनाने रायसेन के देहगांव चले गए थे। पड़ोसी उन्हें ताला टूटने की सूचना दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनचले ने युवती को छेड़ा, केस दर्ज
भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को गांव का मनचला आए दिन छेड़ रहा है। छेड़छाड़ से तंग युवती ने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रातीबड़ पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती गांव में रहती है। उसी गांव में डालचंद कुशवाह नाम का युवक भी रहता है। डालचंद कुशवाह का युवती के घर आना-जाना था। दोनों एक ही समाज के होने के कारण कोई शक नहीं करता था। डालचंद इसी बीच युवती को छेडऩेे लगा। हालांकि लोकलाज के कारण युवती ने पहले यह बात किसी को नहीं बताई। डालचंद को पीडि़ता ने कई दफ ा समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। कुछ कुछ दिनों से युवती जब भी किसी काम से अपने घर से निकती आरोपी उसका पीछा करने लगता। बुधवार शाम आठ बजे युवती घर से निकली तो आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। युवत के शोर मचाने के बाद मनचला फ रार हो गया। देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved