• img-fluid

    राजधानी में तीन हजार जवानों की चौकसी के बीच चोरों का आतंक

  • July 31, 2020

    भोपाल। राजधानी में टोटल लॉक डाउन का पालन कराने तीन हजार वाजनों की तैनाती की गई है। करीब 170 चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। शहर की सीमाओं पर 12 आउटर नाकों पर 24 घंटे पुलिस जवान मुस्तैद हैं। वहीं तमाम सुरक्षा दावों को चुनौती देते हुए भोपाल में स्क्रीय चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते चौबीस घंटो के भीतर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में सब्जी चोरी,कार से चेकबुक और चाबी तथा दो वाहन चोरी की वारदातें दर्ज की जा चुकी हैं। एक भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।
    अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 133 मिनाल रेसीडेंसी मॉल में स्थित अरुण नागर की दुकान से चोर एक बोरा आलू तथा अन्य सब्जी लेकर फरार हो गए। चोरी का संदेह नागर ने देवेंद्र तिवारी व एक अन्य लड़के पर जाहिर किया है। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हनुमानगंज में स्थित सिंधी कॉलोनी से फेजान खान की कार से चोर चेकबुक और चाबी चोरी कर ले गए। बजरिया थाना इलाके में स्थित 1164 शंकराचार्य नगर में रहने वाले मोनू कुशवाह के घर के बाहर खड़ी बाइक को बदमाश चोरी कर फरार हो गए। वहीं बैरागढ़ में बीती देर रात स्टेशन रोड से पंकज रिजवानी मोपेड को अज्ञात बदमाश चोरी कर फरार हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर सूखीसेवनिया थाना इलाके में स्थित ग्राम इमलिया में रहने वाले दिनेश मीना के घर में खड़े ट्रैक्टर से चोर 6 हजार रूपए कीमत की बेट्री चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं जुटा सकी है।

    छुरी-तलवार लेकर घूम रहे बदमाश गिरफ्तार
    कोतवाली पुलिस ने बीती रात इमामी गेट केनरा बैंक के पास से मुखबिर की सूचना पर छुरी लेकर घूम रहे तारीक अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छोला मंदिर पुलिस ने कल दोपहर को रास्लाखेड़ी से सुरेश यादव को अवैध रूप से रखी तलवार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है कि किस वारदात को अंजाम देने की नियत से वह तलवार लेकर घूम रहा था।

    Share:

    लॉक डाउन का उल्लंघन करते प्यारे मियां के तीन बेटों सहित पांच गिरफ्तार

    Fri Jul 31 , 2020
    भोपाल। नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए प्यारे मियां के तीन बेटे कल न्यू मार्केट इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए वे कार में बगैर मास्क लगाए हुए बगैर किसी काम के घूम रहे थे। उनके साथ प्यारे मियां के दो रिश्तेदार भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved