रीवा। ग्राम सौर थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के अंतर्गत दसों लाखों रुपए की चोरों ने की चोरी संपूर्ण पांडे परिवार के घर में चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा जिसकी एफ आई आर नामजद थाना बैकुंठपुर में कर दिया गया है ग्राम सौरके पीडि़त परिवार ने हमारे ब्यूरो चीफ को जानकारी देते हुए बताया की लालजी पाण्डेय पिता स्व. श्रीजगन्नाथ पाण्डेय उम्र 69 वर्ष निवासी ग्राम सौर 569 थाना बैकुण्ठपुर का रहने वाला हूँ। कल दिनांक 07/07/22 को रात करीब 11.30 बजे मै तथा मेरा परिवार खाना पीना खाकर अपने अपने कमरो में सोने चले गए तथा मै ओसारी में सो रहा था जब सुबह भोर करीब 05.30 बजे मेरा छोटा लडका पारासर पाण्डेय आंगन में जाकर बैठा और देखा की ओसारी के दिवार जहां पर दरवाजा लगा था दरवाजे के बाजू से ईटा निकालकर दिवार खोदी हुई थी तब मेरा लड़का अन्दर जाकर देखा तो लोहे की 07 पेटिया एवं 01 अलमारी जो घर में नही थी और एक अलमारी का लाक टूटा हुआ तथा उसका सामान बिखरा हुआ पड़ा था तब मेरे लड़के पारासर पाण्डेय ने हल्ला गोहार किया तो मै एवं मेरे नाती सुजीत पाण्डेय, नातीन सोनम पाण्डेय एव पडोसी कुन्जबिहारी पाण्डेय, अवधबिहारी एवं गांव के अन्य लोग आए व देखे कि कमरे में जाकर देखे तो पेटिया व अलमारी नही थी आसपास पता तलाश किए तो घर से 300 मीटर की दूरी पर खेत में 07 पेटिया पड़ी हुई थी तथा पेटियो का ताला टूटा हुआ था तथा अलमारी 500 मीटर की दूरी पर खेत में मिली जिसका लाक टूटा हुआ था एवं सामान बिखरा हुआ था पेटियो में रखा सोने एवं के इस्तेमाली जेवरात नही थे।
जिसमे मेरी बहू साधना पाण्डेय का गहना सोने का झुमका एक तोला, सोने की अंगूठी दो तोले सोने की मनचली सात छोटे लाकेट, सोने का मंगल सूत्र एवं चांदी की पायल दस तोला तथा बहू आरती पाण्डेय का गहना सोने का मंगल सूत्र बड़ा वाला सोने का झमका एक तोला, सोने की चारअंगूठी, सोने का सूई धागा, सोने की मनचली के छोटे वाले 11 लोकेट, सोने का मंगल सूत्र छोटा वाला एवं चादी की पायल, चांदी के कमर की सकरी, चांदी की ठेलिया एवं बहू पुष्पा पाण्डेय के गहना सोने का मंगलसूत्र बड़ा वाला, सोने की तीन अंगूठी, सोने के कान झमका एवं चांदी के पायल, बिछिया चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 उल्ले ख धारा के तहत है इतना ही नहीं श्री पांडे परिवार ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय महासचिव अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरो भारत के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिश्र को एक आवेदन पत्र देकर अवगत कराएं जिसमें उन्होंने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किए जो सही पाया गया उन्होंने शासन एवं प्रशासन से इस दिन दुखी पीडि़त पांडे परिवार की दीनताको ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़े जाने के लिए मांग की है यदि अपराधी नहीं पकड़े जाते ग्राम के समस्त आम जनमानस धरना प्रदर्शन एवं रोड की पटरी पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved