तराना। स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ चोरों को पकड़ा है। इन चोरों ने पूछताछ के दौरान बीते दिनों हुई घटनाओं को कबूला है तथा निशानदेही पर पुलिस ने इन आरोपियों से सोना, चांदी के आभूषणों सहित नगदी व अन्य सामग्री जब्त की है। तराना एसडीओपी राजाराम अवास्या एवं थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल के मार्गदर्शन में चोरों की धरपकड़ को लेकर टीम गठित की एवं मुखबीरों का जाल बिछाया गया था। सूचना मिलने पर रूपाखेड़ी रोड पर इटावा प्रतीक्षालय के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के घर से पलंग पेटी में छिपाकर रखे सोने के मंगलसूत्र, सोने के मोती एवं चांदी की पट्टी व चोरी किये गए 16 हजार रुपए जब्त किये। एक अन्य प्रकरण में फरियादी मांगीलाल जो नि:संतान है। उसके घर से भी चोरी की गई रकम करीब 1 लाख रुपए पुलिस को बताया गया।
पुलिस ने ग्राम लोघ के राहुल मालवीय को हिरासत में लिया जिस पर पूछताछ में आरोपित ने 21 सितंबर को यह राशि मांगीलाल के घर से चोरी करना कबूल किया। आरोपित के पास से 20 हजार 500 रुपए जब्त किए गए व शेष राशि आरोपित ने खर्च होना बताया। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा। इसी प्रकार 3 जून को ग्राम देवली के जंगल से विद्युत डीपी से 110 लीटर विद्युत आइल चोरी हुआ था जिसमें पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपित मिथुन बैरागी को करंज के जंगल से केन मे 65 लीटर विद्युत आइल बेचने के लिये ले जाते पकड़ा। प्रकरण दर्ज किया गया व आरोपित को हिरासत में लिया गया। तीनों प्रकरणों में विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाने के एसआई बाबूलाल चौधरी, उपेन्द्रसिंह, धनपालसिंह, राजेन्द्र राठौर, महेन्द्रसिंह चौधरी, प्रकाश मेहता, राम सोनी, आदित्य, प्रकाश जाट, आनंदीलाल एवं राहुल का सराहनीय योगदान रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved