जबलपुर। बीती रात बिलहरी क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड़ की तीन दुकानों में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी समेत सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चारी की घटना की जानकारी लगी। घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। वही बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार बीती रात अज्ञात चोर ने बिलहरी प्राची टेलीकॉम मोबाईल शॉप के बाजू में निर्माणाधीन बिल्डिंग से चौहान स्टेशनर्स की दूसरी मंजिल की छप पर पहुंचकर सब्बल की मदद से पहले लोहे कादरवाजा तोड़ा और सीढिय़ों के माध्यम से नीचे आकर सोंधमारी की। बताया जा रहा है कि 1-2 घंटे के प्रयासों के बाद चोर दीवार तोडऩे में कामयाब नहीं हुआ तो बाजू वाली बिल्डिंग की छत में पूछा ट्रेडर्स पशुआहार वालों की छत की दीवार तोड़ी और अंदर घुसकर गल्ले से लगभग 39 हजार रूपये चोरी कर लिए। इसके बाद प्रथम तल में प्लाईवुड का पार्टीशन तोड़ प्रेम फार्मेसी में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। व्यापारियों ने बताया कि जहां चोरी की घटना घटित हुई है वहीं कुछ दूरी पर डायल 100 का प्वाइंट है। इसके बाद भी चोर ने बेखौफ होकर चारी की घटना को अंजाम दे दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved