जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया की सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है। बीती रात अज्ञात चोरों ने अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों की मोटर साइकिल से पेट्रोल पार कर दिया तो वहीं कुछ मरीजों के मोबाईल व हाथ घड़ी पार कर दी। मरीज व परिजनों ने जब उक्त मामले की शिकायत अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से की तो उन्होने पल्ला झाड़ लिया। वहीं अस्पताल में वार्डो के सीसीटीव्ही कैमरे बंद होने के कारण जब तब चोरी की वारदातें होती रहती है, लेकिन उन पर लगाम लगती नजर नहीं आ रहीं है, जिससे मरीज व परिजन खासे परेशान है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रांझी गंगामैया क्षेत्र निवासी रामानुज पटेल विगत दिनो से अस्पताल में भर्ती है। बीती रात जब वह सो रहे थे तो किसी अज्ञात ने उनका कीमती मोबाईल पार कर दिया। वहीं दूसरी घटना अजीत सिंह नामक व्यक्ति के साथ घटित हुई, जहां उनकी हाथ घड़ी किसी अज्ञात ने पार कर दी। आज मंगलवार सुबह जब मरीजों की नींद खुली तो उनकी कीमती चीजे गायब थी, जिसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। जिसके बाद परिसर में खड़े दो पहिया वाहनों से भी पेट्रोल चोरी होने की जानकारी लगी। जिसके बाद मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई, लेकिन उन्होने अपना पल्ला झाड़ लिया। बताया जा रहा है कि विक्टोरिया अस्पताल परिसर में लगे अधिकांश सीसीटीव्ही कैमरे बंद पड़े है, जिससे चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। पीडि़ता ने अब मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved