img-fluid

कल फिर दो सूने घरों में चोर घुसे

February 15, 2022

  • हर दिन हो रही चोरी की वारदातें-अब दिनदहाड़े ही बदमाश घरों को निशाना बना रहे

उज्जैन। शहर में लगभग हर दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं और बदमाशों ने रात की जगह दिन में ही सूने घरों को निशाना बना शुरू कर दिया। कल भी इंंदौर रोड की दो कॉलोनियों के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश जेवर और नगदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। एक घर से बाईक भी चोरी हुई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आस्था गार्डन के समीप स्वाति विहार कॉलोनी के सिन्हा भवन में रहने वाले वीरेन्द्रकुमार का परिवार रहता है और यहाँ उनका पुत्र बृजेन्द्र अपनी बहन के साथ पढ़ाई करता है। 13 जनवरी को दोनों भाई-बहन अपने घर गए थे। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा हुआ था।


इस दौरान अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर उनके घर में घुसा और वहाँ गुल्लक फोड़कर उसमें रखे रुपए और चांदी का सामान सहित उसकी मोटरसायकल चुरा ले गया। कल शाम को बृजेन्द्र जब अपने घर आया तो उसे चोरी का पता चला। घटना की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बृजेन्द्र ने बताया कि बदमाश ने अंदर के कमरे में रखा लॉकर तोडऩे का प्रयास किया लेकिन वह नहीं टूटा नहीं तो बड़ी चोरी हो सकती थी। इसी तरह कल रात अथर्व विहार कॉलोनी नानाखेड़ा में रहने वाले उमेश पिता नर्मदा प्रसाद के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश 1 सोने की चेन व नगदी 3 हजार रुपये चुरा ले गया। कल रात जब उमेश प्रसाद घर आए तो ताले टूटे मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है।


होटल कर्मचारी ने रुम का ताला खोलकर सोने की अंगूठी चुराई
महिदपुर में रहने वाले मुकेश बांठिया ने अपने पुत्र की शादी का कार्यक्रम हरिफाटक स्थित इम्पीरियल होटल में रखा था और होटल के कमरों में मेहमान ठहरे हुए थे। होटल में ठहरे मेहमान बाजार में खरीदी करने गए थे। इस दौरान होटल में काम करने वाला कर्मचारी अमजद सफाई का कहकर कमरे की चाबी लेकर अंदर गया और उसने एक मेहमान की सोने की अंगूठी चुरा ली। इस बात का जब पता चला तो शादी में आए मेहमानों ने इस बात की शिकायत मैनेजर से की जिस पर वहाँ के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें होटल का कर्मचारी चाबी से कमरे का ताला खोलकर अंदर घुसता दिखाई दिया। इस पर उक्त कर्मचारी अमजद को बुलाकर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से सोने की अंगूठी बरामद हो गई। सूचना मिलने के बाद नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर आई और अंगूठी चुराने वाले अमजद को गिरफ्तार कर लिया। मेहमानों ने जब उस पर चोरी का आरोप लगाया तो कर्मचारी पुलिस के सामने सफाई पेश करने लगा कि मैं लगेज रखने गया था। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि चोरी के मामले में होटल कर्मचारी अमजद को पकड़ा जा चुका है लेकिन अब तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। अन्य मेहमानों से भी पूछताछ की जा रही है कि उनका कोई सामान चोरी तो नहीं गया है।

Share:

शिप्रा नदी के एक-एक घाट की हो रही है सफाई, सतत अभियान जारी

Tue Feb 15 , 2022
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव को लेकर निगम अधिकारी नियमित रूप से शिप्रा के घाटों पर नजर बनाए हुए हैं। यहाँ अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और साफ सफाई कराई जा रही है। सोमवार को उपायुक्त संजेश गुप्ता, सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन एवं जोनल अधिकारी सुनील जैन द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved