img-fluid

हाट बाजारों में सक्रीय हुए चोर, वृद्धा का जेवरात और नकदी से भरा बैग उड़ाया

November 01, 2021

  • जैन मंदिर से सोने का क्षत्र सहित दानपेटी ले भागे चोर

भोपाल। दीपावली की खरीददारी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ एकत्र हो रही है। इसी बीच मार्केटों में चोर भी सक्रीय हो गए हैं। रविवार की शाम को न्यू मार्केट में खरीददारी करने गई वृद्धा के पर्स को बमाशों ने चोरी कर लिया। जिसमें एक मोबाइल, सोने की चेन,मंगलसूत्र व दस हजार की नकदी रखी थी। वहीं रातीबढ़ स्थित समसगढ़ जैन मंदिर (Samasgarh Jain Temple) में चोरों ने धावा बोलकर सोने का छत्र,चमर व दानपेटी चोरी कर ली। जिसकी कीमत एक लाखों रुपए बताई जा रही है। वहीं कमला नगर स्थित बापू कॉलोनी में चोरों ने धावा बोलकर एक मकान से दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इधर,गांधी नगर में चोरों ने सूने आवास का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। एक भी मामले में पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है।



टीटी नगर पुलिस के अनुसार प्रतीमा सहानी (63) कल शाम को परिजनों के साथ न्यू मार्केट में खरीददारी कर रही थीं। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पर्स से सोने की चेन और मंगलसूत्र सहित मोबाइल तथा दस हजार की नकदी चोरी कर ली। पीडि़ता ने रात करीब आठ बजे थाने पहुंचने के बाद में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रातीबढ़ स्थित जैन मंदिर समसगढ़ शनिवार की रात 12 बजे चोरों ने धावा बोलकर छत्र,चमर,दानपेटी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने रूपेंद्र जैन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कमला नगर स्थित बापू नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाले कृष्णा अगरिया के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपए कीमत के दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। गांधी नगर इलाके में स्थित मेपलट्री कॉलोनी में रहने वाले यशवंत कुमार सिंह के घर से चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर ली। वारदात को ताला तोड़कर अंजाम दिया गया है।

Share:

महिलाओं के बीच जाएगी महिला कांग्रेस: अर्चना जायसवाल

Mon Nov 1 , 2021
भोपाल। महिला कांग्रेस अब महिलाओं के बीच पकड़ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने जा रही है। इसकी शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीद दिवस से हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण के समीप स्थिति इंदिरा की प्रतिमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved