जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत पड़ाव स्थित एक सूने घर से चोर सोने-चांदी के जेवर व नगदी ले उड़ा। चोरी की उक्त वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। थाना लार्डगंज में अखिल राज उम्र 38 वर्ष निवासी पड़ाव महाकाली चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 नवम्बर को अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में छिंदवाड़ा चला गया था। घर पर ताला लगाकर गया था 22 नवम्बर की रात लगभग 9 बजे घर वापस आये और खाना खा पीकर सोने जा रहे थे।
उसी समय उसकी पत्नी सोनम राज ने देखा कि गोदरेज की आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था अंदर लाकर में रखी 2 सोनें की बेंदी, एवं नगदी 2400 रूपये गायब थे। सीसीटीव्ही फुटेज चैक किया तो 21 नवम्बर की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच संतोष रजक निवासी महाराजपुर का घर की सीढिय़ों पर आते जाते दिख रहा है उसे संदेह कि संतोष रजक किसी प्रकार मकान के दरवाजे के ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर लॉकर तोडक़र उपरोक्त सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved