• img-fluid

    होटल से चकमा देकर भागा चोर पीछा कर रहे आरक्षक को धुना

    February 08, 2021

    • आरोपी को कर्नाटक से भोपाल लाई थी पुलिस

    भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके से एक शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी का पीछा एक आरक्षक कर रहा था, जिसकी चोर ने सरेराह धुनाई कर दी इसके बाद फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस सूचनाओं के आधार पर आरोपी के भोपाल स्थित संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक बैंगलूर के रहने वाले नयाज खान को कर्नाटक पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने भोपाल में अपने साथ चोरी में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए थे, और पुलिस को उनसे चोरी का माल बरामद करना था। इसलिए पुलिस की टीम करीब चार दिन पहले भोपाल लेकर आई थी। कल दोपहर वह भोपाल टॉकीज से शाहजहानाबाद थाने की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में टीम खाना खाने के लिए रुकी तो बदमाश पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत भागने लगा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने भागकर उसका पीछा करने की कोशिश भी की। हालांकि बदमाश ने पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट की और फरार हो गया। इसके बाद कर्नाटक पुलिस थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने वॉयरलेस सेट पर मैसेज करने के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उसकी तलाश शुरू कर दी। चौबीस घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस को बदमाश का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    युवक की संदिग्ध हालातों में मौत
    भोपाल। टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय प्रदीप रायकवार पिता केके रायकवार प्रीयदर्शनी नगर का निवासी था। कल अचानक घर में बेहोश हो गया था। जिसके बाद में परिजनों ने उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से युवक बीमार चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    युवती से मुलाकात को भोपाल आया युवक, लोगों ने दोस्त को बंधक बनाया, पीटा

    Mon Feb 8 , 2021
    भोपाल। रायसेन से एक युवक अपने नाबालिग दोस्त के साथ एक युवती से मिलने भोपाल आना महंगा पड़ गया। युवक तो अपने कथित प्रेमिका युवती से मिलने चला गया, जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ युवती के मोहल्ले में रहने वाले लड़कों ने युवक के 17 वर्षीय दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट की और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved