मेडक। एक चोर ने तेलंगाना के मेडक जिले (Medak district) में स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की योजना बनाई, लेकिन शराब की लत के कारण उसे ये चोरी महंगी पड़ गई। यहां पुलिस (Police) ने एक चोर को गिरफ्तार किया जो नशे में धुत होकर बेहोश पड़ा मिला। यह घटना स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरी करने के बाद, चोर खुशी से शराब पीने बैठ गया और नशे में मदहोश हो गया, जिससे उसकी पूरी योजना ध्वस्त हो गई।
यह घटना सोमवार सुबह उस समय सामने आई, जब दुकान के कर्मचारियों ने चोर को शराब के नशे में बेहोश पड़ा हुआ पाया। घटना के मुताबिक, चोर ने पहले दुकान की छत की टाइल्स हटा कर अंदर घुसने की योजना बनाई, फिर सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और कैश लेकर शराब की बोतलों के साथ भागने की तैयारी कर ली। हालांकि, चोर खुद को शराब पीने से नहीं रोक पाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस काफी देर तक उसके नशे से बाहर यानी होश में आने का इंतजार करती रही। फिलहाल चोर का नाम-पता नहीं चल पाया है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं चोर का कोई साथी तो नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved