• img-fluid

    गरीबों को ढूंढ़-ढूंढ़कर देंगे पर्चियां

  • September 11, 2020

    • 16 सितंबर से चलेगा पर्ची वितरण का अभियान

    भोपाल। प्रदेश के 37 लाख गरीब परिवारों को सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार 16 सितंबर से पर्ची बांटने का अभियान शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार हर गरीब को ढूंढ-ढूंढ़कर खाद्यान्न पर्चियाँ देगी और उन्हें एक रूपए प्रतिकिलो की दर से राशन मुहैया करायेगी। सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब पात्रता पर्ची से वंचित नहीं रहना चाहिए।
    चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्जमाफी पर भी किसानों को न्याय देगी। साथ ही सरकारने किसान व गरीबों के कल्याण के लिये बनी संबल योजना को फिर से चालू करने का फैसला भी लिया है। इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा में मददके लिये पूर्व में शुरू की गईं योजनायें भी सरकार ने चालू कर दी हैं। सरकार गरीबोंके बच्चों की आईआईटी, आईआईएम व मेडीकल इत्यादि संस्थानों की फीस भरेगी। चौहान ने कहा लॉकडाउन की वजह से कठिनाई में आए पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर) के कल्याणकी दिशा में सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्रीस्व-निधि योजना से प्रदेश में अब तक एक लाख 8 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर को फिर सेव्यवसाय शुरू करने के लिये 10 – 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दिलाई गई है। प्रदेश सरकार ने बढ़े हुए बिजली बिलों पर रोक लगाई है। सरकार ने अगस्त तक के बिजली बिल स्थगित कर दिए हैं। अब उपभोक्ताओं को केवल सितम्बर माह का बिल ही अदा करना होगा।

    खाली पदों पर जल्द शुरू होंगी भर्तियां
    प्रदेश सरकार जल्द ही खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसमें तीन साल से पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों पर भी भर्ती होगी। इसको लेकर सरकार निर्णय ले चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी खोलेंगे। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अटल एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भिण्ड व मुरैना जिले के नौजवान अब सैन्य बलों में केवल सिपाही ही नहीं, अफसरभी बनेंगे। इसके लिये भिण्ड जिले में सैन्य स्कूल खुलने जा रहा है। इस सैन्य स्कूल में पढऩे के बाद भिण्ड के नौजवान सेना में बड़े अफसर बनकर दुश्मन को करारा जवाब देंगेऔर भारत माता का मस्तक ऊँचा करेंगे।

    Share:

    प्रमोशन में पिछड़े पुलिस अफसर

    Fri Sep 11 , 2020
    1998 बैच के बन गए कलेक्टर, 95 के बने एसपी भोपाल। आईएएस और आईपीएस अवॉर्ड में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी पिछड़ गए हैं। नई दिल्ली में गुरुवार को हुई डीपीसी की बैठक में राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नत किए जाने के लिए 8 अफसरों के नाम क्लीयर हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved