img-fluid

गुंडों के मकान, दुकान-गोदाम तोडऩे का शुल्क भी वसूलेंगे, बन रहा हिसाब

November 19, 2020

  • दो दिनों की कार्रवाई में पांच जेसीबी, पोकलेन, डम्पर और कर्मचारियों की फौज लगी थी

इन्दौर।  पिछले 2 दिनों से नगर निगम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुंडों के मकान, दुकान, गोडाउनों पर जेसीबी और पोकलेन से कार्रवाई कर उन्हें ढहा दिया था। इसके लिए 5 जेसीबी और पोकलेन के साथ 150 कर्मचारियों की टीम और कई अफसर तैनात रहे। इस पर हुआ खर्च निगम तैयार करने में जुटा है और एक-दो दिन में अफसरों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने पिछले दो दिनों में इदरीस नगर में रमेश तोमर के यहां कार्रवाई की शुरुआत की थी। वहां चार मकान तोड़े गए थे और सरकारी बगीचे पर कब्जा कर लगाए गए टावर हटाने की कार्रवाई की थी। इसके अलावा व्यासनगर, रानीपुरा पत्ती बाजार, मच्छी मार्केट में साजिद चंदनवाला के साथ व्यासनगर में नानू तायड़े के मकान पर कार्रवाई कर कल भी अवैध रूप से बनाए गए मकानों को ढहाने का काम किया था। इस दौरान निगम का भारी-भरकम अमला तैनात किया गया था। 150 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ 5 जेसीबी, पोकलेन और कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। निगम अब तक जिन स्थानों पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई करता रहा है, वहां से कार्रवाई करने के बाद शुल्क भी वसूलता रहा है। अब निगम के अधिकारी पिछले दो दिनों से हुई कार्रवाई का ब्योरा तैयार कर रहे हैं, ताकि वहां हुए खर्च की भरपाई संबंधितों के यहां नोटिस देकर वसूली जा सके। अधिकारियों के मुताबिक आज इस मामले में पूरा पत्रक तैयार कर आला अधिकारियों को बताया जाएगा और फिर संबंधित गुंडों के यहां कार्रवाई का शुल्क वसूलने के लिए नोटिस दिए जाएंगे।

Share:

अमित सोनी को मिली जमानत, जेल से रिहा

Thu Nov 19 , 2020
इंदौर। मानव तस्करी, धोखाधड़ी, अतिक्रमण और धमकाने सहित 22 प्रकरणों में 5 जनवरी से जेल में बंद अमित सोनी की जमानत के आदेश कल सेंट्रल जेल में शाम 7 बजे बाद पहुंचे, जिसके चलते आज अमित सोनी को जेल से रिहा किया गया। सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजेश भांगरे ने बताया कि जितेंद्र पिता अमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved