• img-fluid

    लड़ाकू हेलीकॉप्टर में बना रहे थे यौन संबंध… तभी हो गया कांड

  • November 16, 2024

    डेस्क: ब्रिटेन (Britain) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ब्रिटिश सेना (Army) के दो जवानों को आर्मी एयर कोर (Army Air Corps) के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (Combat Helicopters) अपाचे के कॉकपिट में नशे की हालत में यौन संबंध (Sexual Intercourse) बनाते हुए पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहां मौजूद अन्य स्टॉफ ने उस समय देखा जब हेलीकॉप्टर के रोटर ऊपर-नीचे हो रहे थे. स्टॉफ ने पास जाकर देखा तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

    हेलीकॉप्टर के पास मौजूद सैनिक वहां मौजूद दूसरे हेलीकॉप्टर को कवर कर रहे थे. उसी समय उन्हें वहां अजीब तरह की आवाजें सुनाई दीं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर के रोटर ऊपर-नीचे हो रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इन आवाजों के बारे में पता लगाया. आस पास देखने के बाद भी उन्हें कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद सैनिकों ने हेलीकॉप्टर को चैक करने का फैसला लिया. जैसे ही वहां तलाशी की गई तब पूरे मामले का खुलासा हो सका.


    रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मौजूद स्टॉफ हेलीकॉप्टर पर कवर लगाने के लिए उसके पास पहुंचे. उसके पहले स्टॉफ को कॉकपिट के पास से आवाजें आ रही थीं. अन्य स्टॉफ ने जब वहां जाकर देखा तो वे दंग रह गए कि दो लोग हेलीकॉप्टर के पिछले कॉकपिट में यौन संबंध बना रहे थे. वहां मौजूद स्टॉफ ने दोनों सैनिकों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. रिपोर्ट की मानें, तो उस समय वहां मौजूद दोनों सैनिक नशे की हालत में थे. इसके साथ ही सैनिक अपनी वर्दी में तो वहीं महिला नॉर्मल कपड़े पहने हुए थी.

    शारीरिक संबंध बना रहे सैनिक अलग-अलग टीम का हिस्सा हैं. दोनों को तब तक हिरासत में रखा गया जब तक कि 653 स्क्वाड्रन की पूरी टीम और आलाधिकारी नहीं आ गए. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना साल 2016 में नॉर्थम्बरलैंड के ओटरबर्न रेंज में हुई थी. पिछले दिनों कुछ टेक्नीकल खामी के कारण ये जानकारी लीक हो गई. मामले को देखते हुए हेलीकॉप्टर की सुरक्षा और ऐसी घटना सामने न आए इसको लेकर आदेश दिए गए.

    जिस हेलीकॉप्टर में सैनिक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, वह आर्मी एयर कॉर्प्स के 653 स्क्वाड्रन का था, जो 30 मिमी तोप मिसाइलों से लैस था. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मिलिट्री हेलीकॉप्टर की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी 75 करोड़ रुपए है.

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव: ट्रक से 80 करोड़ कीमत की 8,476 किलोग्राम चांदी पकड़ी, ड्रायवर हिरासत में, अफसर हैरान

    Sat Nov 16 , 2024
    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections)  करीब है. वहां 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के मद्देनजर तमाम जांच एजेंसियां और पुलिस राज्य में होने वाली सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही हैं. इसी बीच मुंबई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 8,476 किलो चांदी (8,476 kg […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved