पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. इस हमले की पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयान आया है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इस हमले में जान गंवाने वालों 28 लोगों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं. साथ ही विवादित बयान देते हुए कहा कि देश के माहौल की वजह से ये हमला हुआ. रॉबर्ड वाड्रा ने कहा, “मुझे ऐसा लगा कि मुसलमानों को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोक दिया जाता है या फिर मस्जिदों का सर्वे हो रहा है कि कोई मूर्ति मिल जाए, जो संभल में हो रहा है. अगर आप बाबर या फिर औरंगजेब की बात करते हैं तो अल्पसंख्यकों को दुख लगता है. इनको लेकर राजनीतिक होती है और रोक लगाई जाती है. धर्म और राजनीति को अलग होना चाहिए. अगर इसे नहीं रोका गया तो ये जो आतंकी हमला हुआ है, वो होता रहेगा. क्योंकि सबूत है कि उन्होंने आईडी देखकर गोली मारी. उन्हें मारना है या छोड़ना है, वो कहां से होता है. उनकी सोच है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है.”
बिजनेसमैन वाड्रा ने कहा, “मुझे बहुत बुरा लग रहा है और मेरी गहरी संवेदनाएं इस आतंकवादी कृत्य में मारे गए लोगों के प्रति हैं. हमारे देश में, हम देखते हैं कि यह सरकार हिंदुत्व की बात करती है और अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved