सुंदरगढ़। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। महिला की हत्या दो अज्ञात व्यक्तियों ने की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान जिले के टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिरदापाली गांव के देबेन बेहेरा की पत्नी सौम्यामयी बेहेरा के तौर पर हुई है। महिला सात महीने की गर्भवती थी।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, मंगलवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने सौम्यामयी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब सौम्यामयी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसके सोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। मृतिका के पति देबेन बेहेरा ने कहा, “जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी जिससे मैं जाग गया। जब मैं आवाज सुनकर वहां पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved