डेस्क। कुमार सानू अपने समय के बेहतरीन सिंगर में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए हैं। उनके गाए गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं, खासतौर से 90 के दशक के बच्चों को। अब हाल ही में, कुमार सानू ने आज के कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के गायकों में किसी प्रकार का कोई व्यक्तित्व नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि गायक ने क्या कहा है।
कुमार शानू ने हाल ही में, एक इंटरव्यू में अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बात किया और बताया कि वह अच्छे समय को याद रखना चुनते हैं। गायक जल्द ही इंडियन आइडल में जज के रूप में नजर आएंगे। सिंगर इस रिएलिटी शो को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और साथ ही नए गायकों का सिंगिंग के प्रति प्यार देखकर काफी खुश हैं।
गायक ने नए कलाकारों को सलाह देते हुए कहा, ‘जब आपने ऊंचाइयां देखी हैं तो आपको गिरावट का भी सामना करना पड़ता है और इतना कुछ हासिल करने के बाद किसी को असफलताओं के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए। हर कोई सफलता और गिरावट देखता है और फिर वापसी करता है। मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि मैंने बहुत बड़ी गिरावट देखी है। आज भी जब मुझे कुछ गाने मिलते हैं तो मैं रेडियो चालू कर देता हूं और मुझे अपने गाने सुनने को मिल जाते हैं।’
कुमार सानू ने आगे कहा, ‘जब आपने इतने सारे गाने गाए हैं, इतना अचीव किया है, तो आप शिकायत नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि मैं बहुत सकारात्मक व्यक्ति हूं। मैंने भी बहुत मेहनत की और अपनी जगह बनाई। और आज भी उन गानों की वजह से लोग मुझे याद करते हैं।’
कुमार सानू ने नए गायकों की गायकी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज के गायकों में कोई व्यक्तित्व नहीं है। वे सभी एक ही तरह से गाते हैं क्योंकि उनको दूसरों को फॉलो करना है। उन्हें अपना कुछ करने से कोई मतलब नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved