img-fluid

इन राशि वालों को मघा मास की एकादशी पर होगा आर्थिक लाभ?, देखें क्‍या आप भी है शामिल

February 12, 2022

मेष (Mesh)
मन में स्थिरता (stability of mind) और निर्णायकता का अभाव(lack of decisiveness) होने से आप तेजी से कोई निर्णय नहीं ले सकेंगे. इसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण कार्य स्थगित करने पड़ेंगे. नौकरी धंधे में विरोधियों का सामना करना पड़ेगा. नए काम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित होंगे. समान विचारधारावाले व्यक्तियों के साथ बौद्धिक या तार्किक विचार (intellectual or logical thought) बदलते रहेंगे. छोटा सा प्रवास होगा. वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. साहित्य लेखन के लिए अनुकूल दिन है.



वृषभ (Vrishabha)
आज आपको समस्त दुविधाओं को किनारे रखकर मन को एकाग्र और स्वस्थ रखने की आवश्यकता है, क्योंकि मन की अस्थिरता के कारण आप हाथ में आए हुए सुनहरे अवसर को खो देंगे, ऐसी संभावना है. आज आपको जिद छोड़कर समाधानकारी व्यवहार अपनाना पड़ेगा. भाई-बंधुओं के बीच के संबंध अधिक सहयोगपूर्ण बनेंगे. कलाकारों, लेखकों और कारीगरों जैसे मौलिक सर्जकों के लिए आज का दिन लाभदायक साबित होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

मिथुन(Mithun)
तन-मन से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. घर में मित्रों, सगे-संबंधियों के आगमन से खुशी का वातावरण रहेगा. अच्छा भोजन और सुंदर वस्त्राभूषण मिलने का योग है. आज का दिन आर्थिक लाभ का दिन है. मित्रों तथा सगे-संबंधियों से भेंट- उपहार मिलेगा. दांपत्यजीवन में सुख-शांति और निकटता अनुभव होगा. नेगेटिव विचारों को मन पर हावी न होने दें.

Share:

जया एकादशी व्रत आज, ये है सही मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि, कथा एवं पारण समय

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्‍ली। नीच योनि से मुक्ति प्रदान करने वाली जया एकादशी आज 12 फरवरी को है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधि विधान से पूजा (worship by law) करने और व्रत रखने से मोक्ष प्राप्त होता है, कष्ट मिटते हैं और पाप भी कट जाते हैं. जया एकादशी व्रत हर साल माघ माह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved