अगर आप अमेजन फ्लिपकार्ट के ऑफर में नया स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने दो स्मार्टफोन Vivo Y11 व Vivo Y50 की कीमतों में कमी कर दी है। वीवो ने Y50 Y11 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज में आने वाले Vivo Y11 की कीमत घटाकर अब 10,000 रुपये से भी कम यानी 9,490 रुपये कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट अमेजन पर भी इस फोन की नई कीमत को अपडेट कर दिया गया है।
Also Read: Samsung के स्मार्टफोन पर मिल रहा है 27, 695 रुपए का डिस्काउंट, जानिए कैसे
दूसरी ओर, इस साल जून में लांच किए गए Vivo Y50 स्मार्टफोन की कीमत को दूसरी बार कम किया गया है। लांचिंग के बाद जून में भी इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई थी। अब कंपनी ने एक बार फिर इसके रेट कम किए हैं। अब 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन को 16,490 रुपये में खरीद सकते हैं।
वीवो Y11के फीचर्स
6.35 इंच का HD प्लस वॉटर नॉच डिस्प्ले, रिजोलूशन 720×1544 पिक्सल
ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी
मिनरल ब्लू रेड कलर वेरिएंट
डुअल रियर कैमरा सेटअप- 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा
पाम कैप्चर, वॉइस कंट्रोल, टाइम-लेप्स, स्लो-मोशन, एचडीआर कैमरा फिल्टर जैसे फीचर्स की सुविधा
Vivo Y50 के स्पेसिफिकेशंस
6.53 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले
होल-पंच डिजाइन, स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
8 जीबी रैम 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
क्वाड कैमरा सेटअप- 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल – वाइड-एंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा, – सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved