• img-fluid

    राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सकेंगे ये दिग्गज

  • July 20, 2022

    नई दिल्ली: शीर्ष फर्राटा धाविका एस धनलक्ष्मी डोप (S Dhanalakshmi Dope) टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आगामी राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में भाग नहीं ले सकेंगी त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्य बाबू (National record holder Aishwarya Babu) भी प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए हैं. धनलक्ष्मी बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की 36 सदस्यीय टीम में है. वह विश्व एथलेटिक्स (world athletics) की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा कराए गए टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयडके सेवन की दोषी पाई गईं. एक शीर्ष सूत्र ने बताया, ‘धनलक्ष्मी एआईयू द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई हैं. वह बर्मिंघम खेलों में नहीं जाएंगी.’


    धनलक्ष्मी सौ मीटर और चार गुणा 100 मीटर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली थी. वह यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में थी लेकिन वीजा दिक्कतों के कारण नहीं जा सकी. धनलक्ष्मी ने 26 जून को कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 22.89 सेकंड का समय निकाला था और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सरस्वती साहा (22.82 सेकंड) तथा हिमा दास (22.88 सेकंड) के बाद 23 सेकंड से कम समय निकालने वाली वह तीसरी भारतीय बनी. 24 साल के ऐश्वर्य का नमूना नाडा अधिकारियों ने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान लिया था. उनकी जांच का नतीजा पॉजीटिव आया है. ऐश्वर्य ने चेन्नई में त्रिकूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

    Share:

    राजस्थान से गिरफ्तार हुआ DSP को कुचलने वाला ट्रक ड्राइवर

    Wed Jul 20 , 2022
    नूंह: अवैध खनन (Illegal mining) की जांच कर रहे हरियाणा के डीएसपी (Haryana DSP( को कुचलने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूंह के एसपी ने बुधवार शाम यह जानकारी दी. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने भी इस बारे में ट्वीट कर बताया कि राजस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved