• img-fluid

    शिवराज, सिंधिया समेत MP के इन दिग्गजों को मिला टिकट, भोपाल से कटा प्रज्ञा ठाकुर का नाम, देखें लिस्ट

  • March 02, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी (BJP released the first list of candidates) कर दी है. इनमें 24 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से उम्मीदवार बनाया (Scindia made candidate from Guna) है. बीडी शर्मा को खजुराहो से उम्मीदवार (BD Sharma candidate from Khajuraho) बनाया गया है. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को टिकट (Ticket to Shivraj Singh Chauhan from Vidisha) दिया गया है.

    मध्य प्रदेश की लिस्ट
    मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
    भिंड- संध्या राय
    ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाह
    गुना- ज्योदिरादित्य सिन्धिया
    सागर- लता वानखेड़े
    टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
    दमोह- राहुल लोधी
    खजुराहो- वी.डी. शर्मा
    सतना- गणेश सिंह
    रीवा- जनार्दन मिश्र
    सीधी- राजेश मिश्रा
    शहडोल- हिमाद्री सिंह


    इस सूची में प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) का नाम नहीं है. बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है. भोपाल से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. प्रज्ञा ठाकुर भोपाल (Bhopal) से सांसद हैं. प्रज्ञा ठाकुर संसदीय कार्यकाल के दौरान अपने बयानों के कारण विवादों में रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रज्ञा की बयानबाजी के कारण केंद्रीय नेतृत्व उनसे नाखुश है.

    54 वर्षीय प्रज्ञा ठाकुर साध्वी प्रज्ञा के नाम से भी जानती जाती हैं. 2019 में उन्हें बीजेपी ने भोपाल से टिकट दिया था. उन्हें बीजेपी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा था. पार्टी की उम्मीद पर खरी उतरते हुए दिग्विजय सिंह को प्रज्ञा ने बड़े अंतर से हराया था. प्रज्ञा ने पूर्व सीएम को 3,64,822 वोटों से जीत हासिल हुई थी.

    प्रज्ञा को बीजेपी ने 2019 में रक्षा संबंधी 21 सदस्यीय संसदीय कंसल्टेटिव कमिटी में शामिल किया था लेकिन उनके एक बयान के बाद उन्हें इस कमिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उन्होंने संसद भवन में नाथू राम गोडसे को राष्ट्रभक्त करार दिया था. जिसकी न केवल विपक्ष ने आलोचना की थी बल्कि सात दिन के अंदर ही प्रज्ञा को रक्षा संबंधी कमिटी से हटा दिया गया था. इसके अलावा उन्हें बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भी हिस्सा नहीं लेने दिया गया था. प्रज्ञा अपने इस बयान को लेकर पार्टी के भीतर भी आलोचना का शिकार हुई थीं. यहां तक कि पीएम मोदी ने भी कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी. पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा था कि प्रज्ञा ने भले ही माफी मान ली हो लेकिन मैं दिल से उन्हें कभी माफ नहीं कर पाउंगा.

    Share:

    निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपातपूर्ण घटना के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक होंगे जिम्मेदार : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

    Sat Mar 2 , 2024
    लखनऊ । मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में (In the Constituency) किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपातपूर्ण घटना के लिए (For any kind of Disturbance or Partisan Incident) जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (District Magistrate and Superintendent of Police) जिम्मेदार होंगे (Will be Responsible) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved