img-fluid

इन दो राशि वालों की आपस में नहीं बनती परफेक्‍ट जोड़ी, हमेशा होती रहती हैं लड़ाई

April 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। जीवन में जब भी किसी से मुलाकात होती है तो मन में हमेशा ये ख्याल आता है कि क्या ये व्यक्ति सही है. कई बार हम किसी से मिले और उनका बातें करने का तरीका अच्छा लगा या उनके विचार अच्छे लगे तो ऐसा लगता है कि ये ही व्यक्ति जीवनसाथी (spouse) बनने के लिए सही है. धीरे धीरे दोनों का व्यवहार और सितारे मिलने शुरू हो जाते हैं. कुछ लोग पहली मुलाकात में ही अच्छे दोस्त हो जाते हैं. जबकि कुछ लोगों के साथ सालों तक रहने के बाद भी उनके विचार हमसे नहीं मिलते.

उनसे एक समय आने के बाद लड़ाई झगड़े, विवाद (fight, dispute) भी होने लगते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई राशियां एक दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल होती है और कुछ राशियां एक दूसरे के साथ रह भी नहीं पाती है. तो आइए जानते हैं कि कौन कौन सी ऐसी राशियां हैं जो परफेक्ट जोड़ी नहीं बन सकती है.

1. मकर और मेष राशि
अच्छे विचारों और रहन-सहन वाले मकर राशि के लोगों की मनमौजी और बेसब्र रहने वाले मेष राशि वालों के साथ बिल्कुल भी मेल नहीं बनता है. मेष राशि (Aries) के नियंत्रण में रखने के स्वभाव के कारण मकर राशि के लोग उनसे परेशान रहते हैं और बहुत तनाव महसूस करते हैं.

2. कुंभ और वृषभ राशि
कुंभ राशि वाले जिद्दी, आजाद ख्यालों वाले लोग होते हैं. जिसके कारण उनकी अक्सर वृषभ राशि वालों से नहीं बनती है. अगर कुंभ और वृषभ राशि (Aquarius and Taurus) वालों की जोड़ी बन जाए तो इनमें बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़ा होगा, छोटी छोटी बातों पर लड़ाई होगी. वृषभ राशि के लोग कुंभ राशि वालों के खुले विचारों से बिल्कुल भी समझौता नहीं करते हैं.


3. मीन और मिथुन राशि
मीन राशि (Pisces) वाले सहज व्यवहार के होते हैं तो अक्सर वे मिथुन राशि के लोगों को समझ नहीं पाते हैं. मिथुन राशि के लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं जबकि मीन राशि के लोग दूसरों की भावनाओं, इच्छाओं का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं. साथ ही मीन राशि के लोग बेहद मददगार होते हैं. जिसके कारण दोनों का व्यवहार एक दूसरे से पूरी तरह विपरीत होता है इसलिए दोनों अच्छी जोड़ी नहीं कहलाती है.

4. मेष और कर्क राशि
मेष राशि के लोग तेजतर्रार होते हैं. जब ये लोग अच्छे लोगों के साथ रिश्ते में आते हैं तो उन्हें दिक्कतें ही आती हैं. कर्क राशि वाले लोग दूसरों का ख्याल रखने वाले और अच्छे विचार के लोग होते हैं. एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत स्वभाव होने के कारण इन्हें एक-दूसरे का साथ देने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मेष राशि वाले लोग जितने एक्स्ट्रोवर्ट (खुद को आसानी से व्यक्त करने वाले) स्वभाव वाले होते हैं, मकर राशि के लोग उतने ही अंतर्मुखी होते हैं.

5. वृषभ और सिंह राशि
वृषभ और सिंह ये दोनों स्वभाव से जिद्दी होते हैं. सिंह राशि वाले सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं जिसकी वजह से सहज स्वभाव वाले वृषभ राशि वालों को दिक्कत होती है. सिंह राशि वालों को लाइमलाइट में रहना अच्छा लगता है जबकि वृषभ राशि वाले अपनी ही दुनिया में रहना चाहते हैं जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती है.

6. मिथुन और कन्या
उत्साहित और जिज्ञासु स्वभाव के मिथुन राशि के लोगों को जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल कन्या राशि वाले बोरिंग लगते हैं. मिथुन राशि वाले लोग मौजमस्ती और प्यार करने में यकीन रखते हैं तो कन्या राशि वालों की पहली प्राथमिकता उनका काम होता है. मिथुन राशि वाले अपना प्यार बेझिझक दिखाते हैं वहीं कन्या राशि वाले इस मामले में बहुत संकोची होते हैं. इस वजह से दोनों में तालमेल की कमी होती है.

7. कर्क और तुला राशि
कर्क राशि वाले लोग अपनी ईमानदारी, स्थिरता, उदारता और संवेदनशीलता की वजह से जाने जाते हैं जबकि तुला राशि के लोग ढुलमुल और दिखावटी स्वभाव वाले होते हैं. ये दोनों एक-दूसरे के साथ बिल्कुल बेमेल होते हैं. कर्क राशि वालों को तुला राशि वालों के साथ बहुत धैर्य से काम लेना होता है और ये धैर्य जब जवाब दे जाए तो रिश्ते खराब हो सकते हैं.

8. धनु और मीन
धनु राशि वाले लोग अपने नैतिक और दार्शनिक विचार के लिए जाने जाते हैं. धनु राशि वाले लोग अपने आसपास के माहौल को बिल्कुल खुशनुमा बना देते हैं और जबकि मीन राशि के लोग खुद में ही रहते हैं और इन्हें समझना मुश्किल होता है. मीन राशि के लोग जरूरत से ज्यादा भावुक होते हैं जिन्हें समझना धनु राशि वालों के लिए मुश्किल हो जाता है.

9. सिंह और वृश्चिक राशि
हंसी मजाक करने के शौकीन सिंह राशि वालों को जिद्दी स्वभाव वाले वृश्चिक राशि वालों से तालमेल बिठाने में बहुत कठिनाई होती है. सिंह राशि वाले अपने नेतृत्व करने की क्षमता की वजह से जाने जाते हैं और इसी आदत की वजह से वो हमेशा वृश्चिक राशि वालों के निशाने पर रहते हैं. दोनों के बीच आपस में बहुत तर्क होते हैं जो अक्सर ही लड़ाई में बदल जाती है.

10. कन्या और धनु राशि
कन्या राशि वाले किसी भी काम को परफेक्शन के साथ करते हैं और दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं. इनकी इसी आदत की वजह से आजाद विचारों वाले धनु राशि वालों को अपनी जिंदगी में दखल का एहसास होता रहता है. वो कन्या राशि वालों के साथ एक तरीके का दबाव महसूस करते हैं जिसकी वजह से इनका रिश्ता सही तरीके से नहीं चल पाता.

11. तुला और मकर राशि
तुला राशि के लोग खुले विचार वाले होते हैं और मकर राशि के लोग भी अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. मकर राशि के लोग कभी-कभी बिल्कुल सख्त हो जाते हैं जिसकी वजह से तुला राशि वालों को उनके साथ देने में दिक्कत महसूस होती है. ये दोनों राशि वाले एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं महसूस करते हैं.

12. वृश्चिक और कुंभ राशि
वृश्चिक और कुंभ राशि वाले स्वभाव से एक दूसरे के बिल्कुल उलट होते हैं. इन दोनों के रिश्ते में प्यार और ईमानदारी की कमी होती है. एक-दूसरे के साथ आगे बढ़ने और किसी भी तरह के निर्णय लेने में ये एकमत नहीं हो पाते हैं. इस वजह से इनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती है.

Share:

शहडोल में आपस में टकराई ट्रेन: खड़ी मालगाड़ी से ट्रेन, हादसे में लोको पायलट की मौत

Wed Apr 19 , 2023
शहडोल। मध्‍य प्रदेश के शहडोल (Shahdol of Madhya Pradesh) से बड़े ट्रेन हादसे (Train Accident) की खबर आ रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मालगाड़ि‍यां आपस में टकरा गईं हैं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में 1 लोको पायलट (Loco Pilot) की मौत हो गई, जबकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved