img-fluid

इन दो युवा उद्यमियों ने कर दिखाया कमाल, सड़कों पर जल्‍द दौड़ेगें सौर ऊर्जा से चलने वाले ऑटो रिक्शा

April 05, 2022

तिरुवनंतपुरम. इन दिनों ईंधन की कीमतें हर रोज आसमान छू रहीं हैं. लोग अपनी बाइक या कार में पेट्रोल या डीजल डलवाने से पहले हजार बार सोचने लगे हैं. इन सब के बीच इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ती जा रही है. दो मलयाली उद्यमी, एरोमल पद्मजयन और इविन गांसियस, (Aromal Padmajayan & Lvin Gancius) लोगों की डिमांड को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन में लगे हुए हैं. इन दोनों ने हाल के वर्षों में अपने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप लॉन्च किया था और अब वे इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा (Electric Auto rickshaws ) का उत्पादन करने के मिशन में जुटे हुए हैं.

एरोमल पद्मजयन और इविन गांसियस की स्टार्ट-अप कंपनी का नाम है ‘एटरनियम लोकोमोशन एंड नेविगेशन प्राइवेट लिमिटेड’ (Eternium Locomotion & Navigation Pvt ltd – ELON), जो कि तिरुवनंतपुरम में स्थित है. उन्होंने एक हफ्ते पहले वाहन का प्रोटोटाइप लॉन्च किया था. वे इस क्षेत्र के बारे में आशावादी हैं और सरकार की नीतियों और ईंधन की बढ़ती कीमतों के लिए आभारी हैं जो अधिक से अधिक यात्रियों को बैटरी से चलने वाले वाहनों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

अपने दम पर शुरू किया प्रोजेक्ट
33 वर्षीय अरोमल, कोझीकोड के मूल निवासी हैं, जिनकी आईटी कंपनी ने हाल ही में कैम्ब्रिज क्लीनटेक, यूके के लिए अपनी तरह का पहला वर्चुअल मैच-अप कन्वेंशन प्लेटफॉर्म विकसित किया है. कोल्लम के 41 साल के इविन गैंसियस एक सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं जिन्होंने अपनी यात्रा में सफलता और असफलता का स्वाद चखा है. जनवरी 2020 से ही दोनों अपने प्रोजेक्ट पर लगे हुए हैं. वे लगातार शोध करते रहे. अपने प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती 15 लाख रुपये का फंड अपने दम पर जुटाया था.



जल्द शुरू होगा वाणिज्यिक उत्पादन
एटरनियम टीम ने बीते 24 मार्च को तिरुवनंतपुरम के नालंचिरा बी-हब में अपना कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप ‘गेक्को’ लॉन्च किया, जिसका उद्घाटन यूएसटी ग्लोबल संस्थापक साजन पिल्लई और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैकलेरन वेंचर्स ने किया. इन्होंने ई-ऑटोरिक्शा की सवारी भी की. इसका वाणिज्यिक उत्पादन जल्द ही शुरू होने वाला है और इटरनियम उत्पादन मॉडल के साथ इस साल की तीसरी तिमाही तक बाजार में उतरने का इरादा रखता है.

भविष्य के वाहन, सौर ऊर्जा से बैट्री होगी चार्ज
इस मौके पर अरोमल ने कहा कि गेको का डिजाइन ‘रेट्रो’ ऑटोरिक्शा के तर्ज पर किया गया है, जिसे उन्होंने आधुनिक रूप दिया है. इसका मूल स्वरूप देश में चलने वाले 80 और 90 के दशक के ऑटोरिक्शा का है. इसमें सबसे खास बात है कि जहां बैटरी को सामान्य पोर्ट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, वहीं सौर पैनल से भी रिचार्ज किया जा सकता है. जल्द ही इसका कमर्शियल उत्पादन भी शुरू हो जाएगा.

Share:

हमने खेल में बने रहने और खुद को जीतने का मौका देने का तरीका ढूंढ लिया है : राहुल

Tue Apr 5 , 2022
मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में लखनऊ के टीम एक समय 27 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved