नई दिल्ली। भारत में अगस्त महीने से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो रही है। इस महीने कई वाहनों को भी लॉन्च किया जाने वाला है। इनमें कई टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। आज हम आपको भारत में लॉन्चिंग को तैयार इन्हीं मच अवेटेड टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन टू-व्हीलर्स को अगस्त में लॉन्च किया जाने वाला है उनमें इलेक्ट्रिक और फ्यूल स्कूटर्स के साथ ही दमदार मोटरसाइकिल्स भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन वाहनों के बारे में सब-कुछ।
Simple One
बेंगलुरू आधारित स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी जल्द ही देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च करने जा रही है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240kmर्ज की राइडिंग रेंज प्रदान करेगा। वहीं यह महज 3.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा की होगी।बतौर फीचर्स इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, बिल्ट-इन ई-सिम जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
2021 Royal Enfield Classic 350
2021 Royal Enfield Classic 350 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। ये मोटरसाइकिल कंपनी की उन कुछ चुनिंदा मॉडल्स में से है जिन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा। 2021 Royal Enfield Classic 350 को J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इंजन अभी भी एयर-कूल्ड होगा लेकिन यह अब ठंडा करने के लिए सिलेंडर हेड के भीतर एक अतिरिक्त आंतरिक आयल सर्किट की सुविधा के साथ आएगा। इस इंजन को कंपनी 20.2bhp की पावर और 24 का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए टयून करेगी।
2021 Royal Enfield Classic 350 Signals
Royal Enfield भारत में 2021 Royal Enfield Classic 350 Signals को लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। बात करें इंजन की तो नई Classic 350 में Meteor 350 वाला ही इंजन दिया जाएगा जो 349cc का एयर/ऑयल कूल्ड SOHC सिंगल सिलेंडर यूनिट है। ये 20.4 hp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 2021 Royal Enfield Classic 350 Signals ट्रिपर भी दिया जाएगा जिसकी मदद से बाइक राइडर नैविगेशन कर सकते हैं। ट्रिपर आपको टर्न बाई टर्न डायरेक्शन देता है। ट्रिपर गूगल पावर्ड है ऐसे में आप बड़ी आसानी से रास्ता भटके बगैर अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved