• img-fluid

    अगस्‍त में लॉन्‍च होंगे जबरदस्‍त फीचर्स से लैस ये two-wheelers, अभी जान लें खूबियों के बारें में

  • July 31, 2021


    नई दिल्ली। भारत में अगस्त महीने से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो रही है। इस महीने कई वाहनों को भी लॉन्च किया जाने वाला है। इनमें कई टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। आज हम आपको भारत में लॉन्चिंग को तैयार इन्हीं मच अवेटेड टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन टू-व्हीलर्स को अगस्त में लॉन्च किया जाने वाला है उनमें इलेक्ट्रिक और फ्यूल स्कूटर्स के साथ ही दमदार मोटरसाइकिल्स भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन वाहनों के बारे में सब-कुछ।

    Simple One
    बेंगलुरू आधारित स्थित ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी जल्द ही देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च करने जा रही है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240kmर्ज की राइडिंग रेंज प्रदान करेगा। वहीं यह महज 3.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा की होगी।बतौर फीचर्स इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, बिल्ट-इन ई-सिम जैसे फीचर्स शामिल होंगे।



    Ola Electric Scooter
    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है और ग्राहक 4,99 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। महज़ 24 घंटे के अंदर कंपनी ने एक लाख से ज्यादा स्कूटर्स की बुकिंग भी हासिल कर ली है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100Km से ज्यादा हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी फार्स्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ पेश करेगी और यह महज़ 18 मिनट में 50% तक चार्ज होने में सक्षम होगा। जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150Km की रेंज देने में सक्षम होगा।

    2021 Royal Enfield Classic 350
    2021 Royal Enfield Classic 350 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। ये मोटरसाइकिल कंपनी की उन कुछ चुनिंदा मॉडल्स में से है जिन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा। 2021 Royal Enfield Classic 350 को J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इंजन अभी भी एयर-कूल्ड होगा लेकिन यह अब ठंडा करने के लिए सिलेंडर हेड के भीतर एक अतिरिक्त आंतरिक आयल सर्किट की सुविधा के साथ आएगा। इस इंजन को कंपनी 20.2bhp की पावर और 24 का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए टयून करेगी।

    2021 Royal Enfield Classic 350 Signals
    Royal Enfield भारत में 2021 Royal Enfield Classic 350 Signals को लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। बात करें इंजन की तो नई Classic 350 में Meteor 350 वाला ही इंजन दिया जाएगा जो 349cc का एयर/ऑयल कूल्ड SOHC सिंगल सिलेंडर यूनिट है। ये 20.4 hp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 2021 Royal Enfield Classic 350 Signals ट्रिपर भी दिया जाएगा जिसकी मदद से बाइक राइडर नैविगेशन कर सकते हैं। ट्रिपर आपको टर्न बाई टर्न डायरेक्शन देता है। ट्रिपर गूगल पावर्ड है ऐसे में आप बड़ी आसानी से रास्ता भटके बगैर अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं।

     

    Share:

    सेंव, गाठिया के साथ डेढ़ हजार किलो बेसन भी जब्त

    Sat Jul 31 , 2021
    नमकीन सेंटर संचालक के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई, काजू-बादाम के साथ मिर्च पाउडर के भी नमूने लिए इन्दौर। मिलावटी खाद्य (adulterated food) पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई (action)  की जा रही है। खाद्य तेलों (Oil)के साथ अब नमकीन फैक्ट्रियों ( Namkeen Factories) पर छापे डाले जा रहे हैं। चंदननगर मेनरोड (Chandannagar Main Road)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved