नई दिल्ली । टेक कंपनी Realme अपने दो नए Realme 10 4G और Realme 10 Pro+ 5G को मार्केट में उतार सकती है। संभावना है कि कंपनी अपने नए Realme 10 फोन को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। Realme 10 4G को 4G कनेक्टिविटी और MediaTek Helio G92 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन के साथ बड़ी बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Realme 10 की संभावित कीमत
Realme 10 को ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हालांकि, अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही Realme 9 5G को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। उम्मीद की जा रही है कि Realme 10 को भी इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है।
Realme 10 की स्पेसिफिकेशन
बता दें कि लीक्स से पहले फोन का एक पोस्टर सामने आया था। इस पोस्टर में Realme 10 सीरीज फोन के कलर और डिजाइन की जानकारी भी दी गई थी। अब इस फोन के अन्य लीक्स भी सामने आए हैं। Realme 10 4G में 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन के साथ MediaTek Helio G92 प्रोसेसर मिलेगा।
Realme 10 का कैमरा और बैटरी लाइफ
Realme 10 के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी मिल सकता है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया मिलेगा। वहीं Realme 10 4G में 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved