मुंबई । रियलमी (Realme) भारत में आज अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिनके नाम रियलमी 9 प्रो (Realme 9 Pro) और रियलमी 9 प्रो प्लस (Realme 9 Pro plus) हैं. स्मार्टफोन की इस नई सीरीज में आने वाले फीचर्स को लेकर कंपनी ने एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें कुछ खास फीचर्स के संकेत मिलते हैं. जहां रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट मिलेगा. जबकि इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
रियलमी 9 प्रो और रियलमी 9 प्रो प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में लाइट शिफ्ट डिडाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो सनलाइट के दौरान कलर बदलते हैं. रियलमी 9 प्रो और प्रो प्लस को आज दोपहर 1:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की लाइव ब्रॉडकास्टिंग रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इसे कंपनी के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है.
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ यूट्यूब के एक सेशन के दौरान जानकारी दी थी कि रियलमी 9 प्रो सीरीज की कीमत 15000 रुपये से अधिक होगी. इस महीने की शुरुआत में एक रिपोर्ट में सामने आई थी, जिसमें बताया गया था तिक रियलमी 9 प्रो की कीमत 18999 रुपये होगी, जबकि रियलमी 9 प्रो प्लस की कीमत 24999 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी इस कीमत की पुष्टि कंपनी द्वारा नहीं की गई है.
माइक्रोसाइट के मुताबिक, रियलमी 9 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ आता है. इसमें एआरएम माली जी68 जीपीयू दिया गया है. माइक्रोसाइट के मुताबिक, रियलमी 9प्रो प्लस में 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 766 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. जबकि रियलमी 9 प्रो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी पहले ही बता चुकी रियलमी 9 प्रो सीरीज के तहत आने वाले फोन को 5जी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.
रियलमी 9 प्रो प्लस में हार्ट रेट सेंसर होगा, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इसके बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी मिल चुकी है. हालांकि ऐसा करने वाला यह इकलौता फोन नहीं है बल्कि सैमसंग गैलैक्सी नोट 4 में भी इस प्रकार का फीचर्स देखा जा चुका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved