img-fluid

महंगाई का झटका: Oppo के ये दो स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें नई कीमत

September 21, 2021

नई दिल्ली। रियलमी, शाओमी और सैमसंग के बाद अब ओप्पो ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। ओप्पो के दो स्मार्टफोन Oppo A54 और Oppo F19 भारत में महंगे हो गए हैं। इन दोनों फोन की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है। Oppo A54 और Oppo F19 को इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंचहोल डिस्प्ले के साथ आते हैं।

Oppo A54, Oppo F19 की भारत में नई कीमत
Oppo A54 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 14,990 रुपये हो गई है जो कि पहले 13,990 रुपये थी। फोन को इसी साल 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन कके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 15,990 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 16,990 रुपये हो गई है। नई कीमत के साथ फोन को फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है। वहीं Oppo F19 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 19,990 रुपये हो गई है जो कि पहले 18,990 रुपये थी।

Oppo A54 की स्पेसिफिकेशन : Oppo A54 में एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी ब्राइटनेस 550 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765V) प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

Oppo A54 का कैमरा : कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo A54 की बैटरी : इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है।

Oppo F19 की स्पेसिफिकेशन : इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और स्टाइल पंचहोल है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Oppo F19 का कैमरा : कैमरे की बात करें तो Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 15 फिल्टर, नाइट मोड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo F19 की बैटरी : फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट की फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 175 ग्राम है। फोन प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेगा।

Share:

ठगी के आरोप पर भड़के तेजस्वी, कहा- टॉम, डिक या हैरी कोई भी केस दर्ज कराए फर्क नहीं पड़ता

Tue Sep 21 , 2021
पटना। टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप लगने के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई टॉम, डिक या हैरी मेरे खिलाफ मामला दर्ज करता है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन सवाल यह है कि शिकायतकर्ता को 5 करोड़ रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved