नई दिल्ली: Tata और Birla ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर अपने निवेशकों पर लगातार नोटों की बारिश कर रहे हैं. बीते एक साल में इन दोनों शेयर पर इन्वेस्टर्स को 2700% से अधिक रिटर्न मिला है.
TTML के शेयर पर रिटर्न
मुंबई में टेलीकम्युनिकेशन और क्लाउड सर्विस देने वाली टाटा ग्रुप की Tata Teleservices Maharashtra Limited (TTML) के शेयर ने बीते एक साल में 2,714.97% का रिटर्न दिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर का मूल्य सालभर पहले सिर्फ 9.35 रुपये था. अब शुक्रवार को कंपनी का शेयर 263.20 रुपये पर बंद हुआ.
Xpro India के शेयर पर रिटर्न
बिड़ला समूह की पॉलीमर प्रोसेसिंग कंपनी Xpro India के शेयर ने बीते एक साल में 2,743.40% का रिटर्न दिया है. सालभर पहले कंपनी का शेयर मूल्य 38.25 रुपये था. 7 जनवरी 2021 को मार्केट बंद होने पर शेयर भाव 1,087.60 रुपये हो गया. Xpro India बिड़ला समूह की एक छोटी कंपनी है. मुख्य तौर पर ये रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है. इस तरह का काम करने वाली ये इंडिया की इकलौती कंपनी है और इसका कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है.
बुलिश बने हुए हैं दोनों शेयर
दोनों कंपनियों के शेयर अभी भी बुलिश बने हुए हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इन शेयरों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है. इसकी वजह दोनों कंपनियों की बैलेंस शीट काफी मजबूत होना है. TTML एक पेनी स्टॉक है, जबकि Xpro India एक स्मॉल कैप कंपनी हैं. आम तौर पर इस तरह के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखा जाता है. ऐसे में इनमें निवेश करने से पहले आपको किसी सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved