• img-fluid

    भारत में सबसे ज्यादा बिकती है ये दो दमदार SUVs, ग्राहको को खूब आ रही पसंद

  • May 10, 2021

    भारत (India) में कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट (Subcompact segment) की कई एसयूवीज मौजूद हैं जिन्हें आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इन एसयूवीज की कीमत किसी फुल साइज SUVs से कम होती है साथ ही साथ इनमें ग्राहकों को अच्छे-खासे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी ही SUVs की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस हो तो आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऐसी ही दो SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगी।

    Maruti Vitara Brezza
    इस SUV की कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.5 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 103.25 hp की पावर और 4400 Rpm पर 138Nm का टॉर्क जेनरेट करना है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के ऑप्शन में है। माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी की ऑफिशियल साइट के अनुसार Brezza मैनुअल में 17.03 kmpl का माइलेज और ऑटोमैटिक में 18.76 kmpl का माइलेज दे सकती है।


    Hyundai Creta
    इस SUV की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Hyundai Creta में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया है। डीजल इंजन में 1.5 लीटर U2 CRDi ऑयल बर्नर दिया गया है जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है और यह इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर यूनिट नैचुरली एस्पिरेट और 1.4 लीटर GDi इंजन के साथ आता है। 6-स्पीड मैनुअल और एक iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 1.5 लीटर 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है और स्टैंडर्ड 7-स्पीड DCT से लैस 1.4 लीटर पेट्रोल 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon May 10 , 2021
    10 MAY 2021 1. जो गूँगा, बहरा और अंधा है,                                     लेकिन हमेशा सच ही बोलता है ? उत्तर- दर्पण 2. छेद है उसके अंग–अंग में ,फिर भी मन को भाए,            फूंक मारो जब उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved