img-fluid

टेक बाजार में धूम मचानें आज आ रहें Vivo के ये दो दमदार फोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

October 19, 2021

टेक कंपनी Vivo अपनी नई Vivo T1 सीरीज़ को चीन में 19 अक्टूबर यानि आज लॉन्च की जाएगी । इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन Vivo T1 और Vivo T1X शामिल हो सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के आधिकारिक रेंडर्स लीक हो गए हैं, जिसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल के डिज़ाइन को देखा जा सकता है। वीवो टी1 और वीवो टी1 एक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। वीवो टी1 और वीवो टी1एक्स फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Vivo ने Vivo T1 सीरीज़ के आगमन की जानकारी कंफर्म कर दी है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस सीरीज़ के तहत कौन-से मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने लीक के जरिए जानकारी दी है कि सीरीज़ में Vivo T1 और Vivo T1X स्मार्टफोन शामिल होंगे। दोनों ही फोन के रेंडर्स को लीक किया गया है। वीवो टी1 फोन में होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि डिस्प्ले के बीचोबीच स्थित होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें कैमरा सेंसर एक के नीचे एक स्थित होंगे। वीवो टी1 को लेकर कहा गया है कि यह ब्लैक और ब्लू ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा।


वहीं, दूसरी ओर वीवो टी1एक्स फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच देखा जा सकता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें तीन कलर ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।

Digital Chat Station ने दोनों फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को भी लीक किया है। वीवो टी1 को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस होगा, वही वीवो टी1एक्स फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा। अन्य लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनमें एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। वीवो टी1 और वीवो टी1एक्स फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस हो सकते हैं। टिप्सटर का दावा है कि वीवो टी1 और वीवो टी1एक्स फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इनके अलावा, फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo वीवो टी1 और वीवो टी1एक्स फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 19 अक्टूबर को लॉन्च के साथ सार्वजनिक की जाएगी।

Share:

मंगलवार का राशिफल

Tue Oct 19 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.55, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved