img-fluid

इन दो बड़े बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए कितना बढ़ा बोझ

February 28, 2023

नई दिल्ली: HDFC लिमिटेड (HDFC Limited) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने लोन की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. इससे आपके होम लोन (home loan) से लेकर कार लोन, पर्सनल लोन इत्यादि की ईएमआई का बोझ बढ़ने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के लगातार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के चलते बैंक, एनबीएफसी सभी ने लोन ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बढ़ी हुई ब्याज दरें एक मार्च से लागू होंगी. इससे नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों लिए कर्ज महंगा हो जाएगा. यानी अगर आप नया लोन लेते हैं या आपने इनमें से किसी से पहले ही लोन ले रखा है, आपकी ईएमआई बढ़ना तय है.

एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) मुख्य तौर पर होम लोन सेक्टर में ही काम करती है. कंपनी रेहन पर मकान रखकर लोन बांटती है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी प्रमुख ऋण दर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर रहा है. इसके साथ ही उसके रिटेल लोन की ब्याज दर बढ़कर 9.20 प्रतिशत हो गई है. एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक की पेरेंट कंपनी है. बहुत जल्द दोनों का आपस में विलय होने जा रहा है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का नाम रह जाएगा.


सरकारी बैंक पीएनबी ने भी एमसीएलआर पर आधारित दर में 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. ब्याज दर में यह वृद्धि सभी अवधि वाले कर्जों पर लागू होगी. यानी बैंक के होम लोन से लेकर कार लोन, पर्सनल लोन वगैरह सबकी ईएमआई बढ़ जाएगी. पीएनबी ने का कहना है कि अब 1 मार्च से एक साल की अवधि के वाहन, आवास एवं व्यक्तिगत ऋणों पर ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत कर दी गई है.

इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. इसके साथ ही रेपो दर बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गई है. रिजर्व बैंक से मिलने वाले वित्त के महंगा होने से वित्तीय संस्थानों को भी अपनी उधारी दर में वृद्धि करनी पड़ी है. इस दौरान देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत और निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने 0.05 प्रतिशत तक की वृद्धि की है.

Share:

मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत: CM शिवराज

Tue Feb 28 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों (economic survey data) पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जो तथ्य सामने आए हैं, वह यह सिद्ध करते हैं कि मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत (strong financial position) है। उन्होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved