img-fluid

इन टीवी सेलेब्स ने यौन शोषण के शिकार होने का किया खुलासा

October 20, 2021

मुंबई। कई टीवी सेलेब्स (TV Celebs) ऐसे हैं जो यंग ऐज में ही यौन शोषण (Sexual Abuse) का शिकार हो गए थे. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा भी किया है. जहां कुछ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये खुलासे किए, वहीं अन्य ने रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) में इसके बारे में बात की. इसी कड़ी में आज हम कुछ ऐसे सेलेब्स (Celebs) के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने डर से लड़ाई लड़ी और सार्वजनिक रूप से अपने भयानक अनुभव के बारे में बात की.




कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि जब वह 11 साल की थीं, तब उनके गणित के ट्यूटर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह उन्हें उनके घर पढ़ाने आया था और उसके माता-पिता बाहर थे. कविता ने कहा कि वह गंदी बातें करता था और उसके साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश करता था. कविता ने घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी. उनकी माँ ने सोचा कि वह गणित पढ़ने से बचने के लिए कहानियाँ गढ़ रही है.


अपनी आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बचपन में एक डॉक्टर और एक दर्जी द्वारा छेड़छाड़ की घटनाओं का जिक्र किया है. वह अपने भाई के साथ आंख का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई थी, जिसे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था. उन्होंने लिखा, ‘डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और फिर नीचे जाकर मेरी आंख से जुड़े अन्य हिस्सों की जांच की. जब यह हो रहा था तो मैं बहुत डर गई थी.’ यहां तक कि जिस दर्जी के पास वह गई, वह भी नाप लेने के बहाने गलत हरकत करता था.

कविता कौशिक की तरह एजाज खान (Eijaz Khan) ने भी बिग बॉस के घर में खुलासा किया कि कम उम्र में उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिससे वह किसी के छूने पर डर जाते थे. उन्होंने कहा, “मुझे शारीरिक स्पर्श से डर लगता है.” उन्होंने बताया कि वह इस घटना के लिए खुद को दोषी नहीं मानते क्योंकि उनकी गलती नहीं थी. उन्होंने अपने पिता से इस बारे में नहीं बताने के लिए माफी मांगी थी.

जब आरती सिंह (Aarti Singh) बिग बॉस के घर के अंदर थी, तो उन्होंने खुलासा किया कि उनके घर में एक नौकर ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की, जब घर में कोई नहीं था. वह मदद के लिए चिल्लाई लेकिन नौकर ने सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी थीं. उसने खुद को बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी और मदद के लिए रोने लगी. उन्होंने कहा कि तब से वह पैनिक अटैक से पीड़ित हैं.

‘तारक मेहता फेम..’ मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने #MeToo के दौरान यौन उत्पीड़न का शिकार होने का अपना अनुभव साझा किया था. उन्होंने बताया, “इस तरह कुछ लिखने से मुझे एक छोटी लड़की के रूप में उन यादों को याद करते हुए आँसू आ जाते हैं जब मैं पड़ोस के चाचा और उनकी चुभती आँखों से डरती थी जो किसी भी अवसर पर मुझे टटोलेंगे और मुझे किसी से इस बारे में बात न करने की धमकी देते थे. या मेरे बहुत बड़े चचेरे भाई जो मुझे अपनी बेटियों से अलग नजर से देखते थे.’ मुनमुन ने एक लम्बे चौड़े पोस्ट के जरिए अपने यौन उत्पीड़न की दास्तां लोगों से शेयर की थी.

बिग बॉस में मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने खुलासा किया कि जब वह छोटी थीं तब उनके ट्यूटर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उन्होंने बताया कि टीचर ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की जब वह उनके घर पर थीं. मधुरिमा ने कहा कि वह जानबूझकर उनके भाई को पानी या चाय लाने के लिए भेज देता था, ताकि वह कमरे में उसके साथ अकेला रह सके. हालांकि मधुरिमा ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया और उन्होंने उनका साथ दिया.

Share:

अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

Wed Oct 20 , 2021
इस्लामाबाद। नया पाकिस्तान (New Pakistan) का वादा कर सत्ता में आए इमरान खान (Imran khan) ने पड़ोसी मुल्क का बेड़ा गर्क कर रखा है। पाकिस्तान(Pakistan) अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है। इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए आतंकियों को पहान देने के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान(Pakistan) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved