नई दिल्ली। धन की देवी मां लक्ष्मी (goddess of wealth lakshmi) का आशीर्वाद पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसमें चावल के टोटके और उपाय बहुत लाभकारी होते हैं. पूजा-पाठ में भी चावल का प्रयोग बहुत शुभ माना गया है. चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ होता है अखंडित. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार जीवन में कई बार ग्रह संबंधी बाधाओं के कारण धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चावल के कुछ उपायों (Remedies ) को आजमाकर ग्रह को मजबूत किया जा सकता है.
चावल के इन टोटकों से धन प्राप्ति के योग बनना भी शुरु हो जाते हैं. चावल के उपाय करने से हर तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है.चलिए जानते हैं चावल से जुड़े इन टोटकों के बारे में.
चावल के लाभकारी टोटके
पूर्णिमा के दिन चावल की खीर (rice pudding) बनाएं और चंद्र देव को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होंगे और धन समेत कई लाभ मिलेंगे.
गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर डाल कर बनाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Lord Vishnu and Mother Lakshmi) प्रसन्न होते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती.
अगर आपके पास रुपया आता है,पर टिकता नहीं, तो एक लाल कपड़े में चावल के 7 साबुत दाने लपेट कर अपने पर्स में रख लें. इससे आपके पास धन ठहरने लगेगा.
रोज सुबह उठकर एक मुट्ठी चावल किसी सरोवर या तालाब में बहाएं, जहां पर मछलियां हों. इसके बाद अपने ईष्ट देव को याद करें और अपने कष्टों के निवारण हेतु प्रार्थना करें. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होगी.
घर में सुख-समृद्धि(prosperity) बनी रहे इसके लिए घर की महिला सदस्य से शुक्रवार के दिन किसी अन्य महिला को दान में चावल दिलवाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
अगर आप पितृ दोष को दूर करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पके हुए चावल और कड़ी का भंडारा करें.शनि दोष से बचने के लिए चावल में काला तिल मिलाकर दान करें. वहीं सूर्य दोष दूर करने के लिए चावल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसे सूर्य देव को समर्पित करें.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इन पर किसी प्रकार का दावा नहीं करत हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved