डेस्क। भारतीय रेलवे ने सोमवार को भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पिछले दो दिनों में 106 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई है। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता और खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा और जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनका रद्दीकरण कल यानी 6 अगस्त तक जारी रहेगा।
कौन सी ट्रेनों को किया गया कैंसिल
बांग्लादेश में हालात बेहद बिगड़ गए हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपन पद से इस्तीफा दे दिया है। हिंसा के बीच प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री आवास में भी घुसे और वहां जमकर तोड़फोड़ और लूट की। प्रदर्शनकारी, शेख हसीना के कमरे से उनकी साड़ी तक लूट ले गए। प्रदर्शन को देखते हुए और सुरक्षा कारणों से हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved