img-fluid

घर में Corona Patient है तो काम आएंगे ये टिप्स, Home Quarantine में मिलेगी मदद

May 07, 2021

नई दिल्ली। इन दिनों भारत के हर राज्य में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) अपना कहर बरपा रहा है। जहां एक तरफ अस्पतालों में बेड न मिलने की शिकायत आ रही है, वहीं हल्के लक्षणों वाले मरीजों (Covid Mild Symptoms) का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। इस समय कोरोना से संक्रमित काफी मरीज घर पर ही क्वारंटीन (Home Quarantine) होकर अपना कोविड ट्रीटमेंट (Covid Treatment) करवा रहे हैं। ऐसे में उन्हें और उनके आस-पास के लोगों को अपना ध्यान रखने की जरूरत है।

होम आइसोलेशन में नहीं होगी परेशानी
अगर आपके घर में किसी को कोविड संक्रमण (Covid 19) हुआ है और उसके लक्षण माइल्ड हैं तो हॉस्पिटल या आइसोलेशन सेंटर में जाने के बजाय घर पर ही रहना ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि, अगर घर में स्पेस कम है या मेंबर्स ज्यादा हैं तो मरीज के साथ ही सभी सदस्यों को अपना भी खास ख्याल रखने की जरूरत है। इन टिप्स की मदद से आप होम क्वारंटीन (Home Quarantine Tips) में रहने वाले मरीजों के साथ ही अपना भी ख्याल रखते हैं।

घर में जगह कम है तो इन बातों का रखें ख्याल
घर में कम जगह होने की वजह से कई लोग कोरोना मरीज के साथ एक ही कमरे में रहकर उनकी देखभाल कर रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप उनसे कम से कम 6 फीट की दूरी (Social Distancing) बना कर रखें। कमरे की खिड़कियां और दरवाजा खोलकर रखें। हर समय अपने चेहरे पर डबल मास्क और ग्लव्स पहनकर रहें। ग्लव्स पहनने के बावजूद साबुन से समय-समय पर हाथ धोते रहें। इससे आप संक्रमित होने से बचे रह सकेंगे।


वॉशरूम एक होने पर ऐसे रखें अपना ध्यान
अगर घर में कोरोना पेशेंट (Corona Patient) है और वॉशरूम एक ही है तो कोशिश करें कि मरीज के वॉशरूम जाने से पहले आप अपने रूटीन वर्क निपटा लें। अगर पेशेंट के वॉशरूम इस्तेमाल करने के बाद आप या घर का कोई और सदस्य वॉशरूम में जाए तो पहले उसे अच्छी तरह से सैनेटाइज कर लें। ऐसा हर बार करना जरूरी है ताकि आप सुरक्षित रह सकें।

हर चीज को रोजाना करें सैनिटाइज
मरीज जिन चीजों को छूता है, उन चीजों को छूने से पहले आप उन्हें अच्छी तरह से सैनेटाइज करें। कोविड पॉजिटिव पेशेंट के द्वारा इस्तेमाल की गई किसी चीज को खुला न फेंकें और घर में बंद डस्टबिन ही रखें। साथ ही फेंकने से पहले भी चीजों या मास्क को सैनेटाइज करें। अपने हाथों को बार-बार सैनेटाइज करते रहें। ध्यान रखें, अपने हाथों से पहने हुए मास्क को भी न छुएं।

अलग रखें पेशेंट के बर्तन
पेशेंट के बर्तनों को इस्तेमाल करने के बाद अलग कर दें और उनको बार-बार हाथ न लगाएं। इनको धोते समय भी बाकी बर्तनों से अलग रखें और गर्म पानी से धोएं। बर्तन धोने वाला इनका साबुन भी अलग रखें।

घर को सैनिटाइज करना भी जरूरी
जिस कमरे में मरीज है, उसको तो दिन में कई बार सैनेटाइज करते ही रहें, साथ ही अगर घर में और भी कमरे हैं तो उनको भी दिन में दो-तीन बार सैनेटाइज करना बेहतर होगा। बिस्तर, कपड़े और दूसरी चीजों को भी सैनेटाइज करते रहें।

अपनी इम्युनिटी को भी रखें मजबूत
कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की डाइट (Corona Patient Diet) का काफी ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन उनकी डाइट के साथ ही खुद की इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट लेते रहें। साथ ही डॉक्टर की सलाह से स्टीम, काढ़ा, हल्दी दूध और जरूरी दवाओं का सेवन करते रहें। आप कुछ भी खाएं तो मरीज से दूर हटकर खाएं और जितनी जल्दी हो सके, मास्क को तुरंत पहन लें।

Share:

इस राज्‍य के लोगों को मिली CT-Scan की महंगी फीस से राहत, सरकार ने तय किया शुल्‍क

Fri May 7 , 2021
बेंगलुरु। कोविड-19 संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण का पता लगाने के लिए कोरोना वायरस टेस्‍ट कराने के अलावा सीटी-स्‍कैन का भी उपयोग तेजी से हो रहा है। इसके अलावा डिजिटल एक्‍स-रे कराने वाले लोगों की संख्‍या भी खासी ज्‍यादा है। इसके चलते देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से इन दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved