img-fluid

आंखों में जलन और ड्राइनेस दूर करेंगे ये टिप्‍स, बढ़ेगी आंखो की रोशनी

April 05, 2021

वर्तमान आधुनिक समय में कम्प्यूटर पर घंटों  बैठकर काम करना होना है, साथ ही फोन में लगे रहने से आंखों को भारी नुकसान पहुंचता है। जब हम कम्प्यूटर (Computer) पर लगातार काम करते हैं, तो अपनी पलकें बहुत कम झपकाते हैं। इस कारण आंखों में सूखापन होने लगता है।अगर ज्यादा देर तक फोन चलाएं या कम्प्यूटर (Computer) के सामने बैठकर काम करें, तो उसकी लाइट आंखों (Eyes) पर बुरा प्रभाव डालती हैं। इससे आंखों को थकावट होती है और कभी-कभी जलन भी होने लगती है। अगर आप आंखों की इन समस्या से परेशान हैं, तो घर पर ही कुछ उपाय कर सकते हैं। इससे आपको जलन और ड्राइनेस से राहत मिल पाए और आंखों की रोशनी (Eyesight) भी बढ़ेगी।

 आंवला बेहद असरदार 
यह विटामिन सी (vitamin C) का अच्छा स्तोत्र माता जाता है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप आंखों की रोशनी (Eyesight) बढ़ाना चाहते हैं, साथ ही आंखों की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं, तो आंवला खाना शुरू कर दें। इसके लिए आप आधा कप पानी में कुछ चम्मच आंवले का जूस (Amla juice) मिलाकर दिन में 2 बार पी सकते हैं।



व्यायाम करें
शरीर के लिए व्यायाम (yoga) की बहुत आवश्यकता होती है। हर किसी को आंखों का भी व्यायाम करना चाहिए। इससे आंखों में ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) सही होता है। इसके लिए सबसे पहले सीधे बैठ जाएं फिर सामने की ओर देखें। इसके बाद एक बार दाईं और फिर बाईं ओर देखें। इसी तरह आंखों (Eyes) को दोनों दिशाओं की तरफ घुमाते हुए देखें। आंखों को आराम देने के लिए बीच में झपक भी मारते रहें। ये व्यायाम कुछ सेकेंड तक करना है।
 
सौंफ होगी फायदेमंद 

सौंफ का सेवन कई तरह से शरीर को फायदा पहुंचाती है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) आंखों में होने वाले रोग मोतियाबिंद (Cataract disease) की होने की गति को कम करते हैं। ऐसे में सौंफ आंखों के लिए फायदेमंद है। आप बड़ी सौंफ, चीनी और बादाम को एक साथ मिलाकर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। फिर रोजाना सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ एक चम्मच सौंफ का पाउडर लें । 

बादाम का सेवन
बादाम (almond) का सेवन करने से आंखों की रोशनी को बढ़ती है, क्योंकि इसमें पाए जाने वाले ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं । आप रात को पानी में बादाम (almond) भिगोकर रख दें और सुबह ऐसे ही खा लें या फिर दूध में डालकर खाएं।  ऐसा कुछ महीनों तक करने से आंखों की रोशनी में अच्छा सुधार होगा। 

नोट – उपरोक्‍त  दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍यज  जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर  की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर  लें । 

Share:

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों का दावा, लापता जवान उनके कब्जे में

Mon Apr 5 , 2021
बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों और जवानों के बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान लापता हुए सीआरपीएफ (CRPF) की कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved