कई लड़कियों की आँखे छोटी होती हैं उनके लिए आंखों पर मेकअप करना कोई आसान काम नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी आँखों को बड़ा दिखा होता है जो के बेहद मुशील होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपकी आंखें आसानी से बड़ी और आकर्षक दिखेंगी।
आईशैडो :
आईशैडो (Eyeshadow) का कलर भी आंखों की शेप बताने में बड़ी भूमिका निभाता है। छोटी आंखों पर हमेशा हल्के रंग का आईशैडो लगाएं। कोशिश करें कि आप न्यूटल या गोल्ड और सिल्वर जैसे कलर (Silver like color) का यूज़ करें। इसके अलावा आप अपर वाटर लाइन पर भी ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें। इससे आंखें तो बड़ी लगेंगी ही साथ ही आपकी लैशेज भी घनी व आंखें बड़ी नजर आएंगी।
ऑय लाइनर :
जिनकी आंखें छोटी होती हैं उन्हें हमेशा पतला आईलाइनर (Eyeliner) लगाना चाहिए और मोटे लाइनर से बचना चाहिए। क्योंकि मोटा लाइनर (Liner) लगाने से आंखें छोटी और पतली दिखती हैं। पतले लाइनर के साथ आप हैवी मस्कारे का प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो आंखों में लाइनर लगाकर उसे स्मजी लुक भी दे सकती हैं। इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत लगती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved