• img-fluid

    Covid-19 : बच्चों में दिखने वाले ये तीन लक्षण हो सकते हैं घातक, दिखते ही करें ये उपाय

  • July 24, 2021

    नई दिल्ली। चीन (China) से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Corona Virus) लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है और कई देशों में तो इस वायरस की दो लहरें (Second Wave) तक आ चुकी हैं। इनमें से एक भारत भी है। यहां भी इस कोरोना वायरस की दो लहरें आ चुकी हैं। वहीं, विशेषज्ञ तीसरी लहर (Thrid Wave) के आने की आशंका काफी पहले ही जाहिर कर चुके हैं।

    वैसे तो इस लहर से हर किसी को खतरा है, लेकिन व्यस्कों के मुकाबले बच्चों के लिए ये तीसरी लहर काफी घातक बताई जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि हम बच्चों का खास ख्याल रखें। तो चलिए आपको तीन ऐसे लक्षणों के बारे में बताते हैं, जो कोरोना होने का संकेत देते हैं और इन लक्षणों के दिखते ही हमें डॉक्टर से संपर्क करना और जांच करवाने जैसे जरूरी कदम उठाने चाहिए। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

    इन तीन लक्षणों को न करें नजरअंदाज:-

    1.  अगर आपके बच्चे को तेज बुखार आ रहा है, तो इस लक्षण को हल्के में लेने की भूल न करें। इस दौरान आप जब बच्चे की छाती या पीठ को छूएंगे, तो आपको ये गर्म महसूस होगी।
    2.  बच्चा अगर लगातार खांसी कर रहा है, तो ये भी सही नहीं है। बच्चे को एक घंटे से अधिक या दिन में ज्यादा बार या फिर कई दिनों से खांसी हो रही है, तो ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।
    3.  अगर आपके बच्चे को गंध महसूस नहीं हो रही है या ये बेहद कम महसूस हो रही है। इसके अलावा उन्हें किसी चीज में स्वाद नहीं आ रहा है, तो आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है। ये भी बच्चों में कोरोना का एक लक्षण होता है।

    लक्षण दिखते ही उठाएं ये कदम:-

    1.  बच्चों में अगर आपको ऊपर बताए गए, लक्षणों में से कोई भी लक्षण नजर आता है तो सबसे पहले आपको अपने बच्चे को खुद से अलग कर देना चाहिए।
    2.  बच्चे को एक अलग कमरे में रखें, उसे मास्क पहनाकर रखें और घर के बाकी सदस्य भी मास्क पहनें
    3.  इसके बाद बच्चे का कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। टेस्ट न होने तक कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें।
    4.  जांच के बाद अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है या फिर निगेटिव। दोनों ही स्थिति में डॉक्टर द्वारा बताई गई बातों का पालन करें।

    बच्चों का ऐसे रख सकते हैं ध्यान:-

    1. बच्चों को घर से बाहर ले जाते समय मास्क पहनाकर रखें
    2. घर पर बाहर से आते समय बच्चों से तुरंत न मिलें। साथ ही घर पर आने वाले मेहमानों से भी बच्चों को दूर रखना बेहतर विकल्प है
    3. बच्चों को घर के बाहर न जानें दें। जैसे- किसी के घर, पार्क में खेलने आदि
    4. बच्चों को समय-समय पर हाथ धोना सिखाएं और हैंड सैनिटाइजर से हाथों को साफ करना बताएं आदि।

    Share:

    क्‍यों होती है देर से शादी, जानिए ज्योतिष का गणित

    Sat Jul 24 , 2021
    ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक लड़का लड़की के शादी योग्य होने के बाद भी अगर अगर किसी कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा हो तो इसका कारण कुंडली दोष भी हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में कई ऐसे ग्रह होते हैं जो विवाह के मामलों में रूकावट डालते हैं। जानिए किन ग्रहों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved