img-fluid

ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

January 17, 2021


नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की भरमार है। आए दिन और नए नए युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दिन रात एक किए रहते हैं। इन युवा खिलाड़ियों को तराशने में कोच और कप्तान दोनों का बहुत बड़ा योगदान होता है। मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं में तीन ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो आगे चलकर भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।



आइए एक नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर…

श्रेयस अय्यर
10 दिसंबर 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 26 वर्षीय श्रेयस अय्यर आगे चलकर भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। उनमें ऐसा करने की पूरी क्षमता है। पिछले कुछ साल से वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हैं। पिछले सीजन में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में दिल्ली को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अय्यर ने अभी तक भारत के लिए 21 वन-डे, 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। वहीं, आईपीएल में 79 मैचों में अपना योगदान दिया है।

केएल राहुल
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभालने वाले 28 वर्षीय केएल राहुल काफी परिपक्व हैं। पंजाब के लिए उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है। टीम इंडिया के लिए अगर भविष्य में कोई कप्तान होगा तो उनमें नाम केएल राहुल नाम भी आ सकता है। राहुल ने अभी तक भारत के लिए 36 टेस्ट, 35 वन-डे, 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं, आईपीएल में 81 मैच खेले हैं।

हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी तक आईपीएल या अन्य किसी प्रारूप में कप्तानी नहीं की है मगर उनकी क्षमता पर किसी को कोई शक नहीं है। वह किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। हार्दिक में वो जज्बा और आगे चलकर उन्हें एक कप्तान के रूप में देखा जा सकता है। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टेस्ट, 57 वन-डे, 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं, आईपीएल में उन्होंने 80 मैचों में प्रदर्शन किया है।

Share:

MP : 14 साल की बच्ची के साथ 24 घंटे तक शर्मनाक हरकत, 9 लोगों ने किया दुष्कर्म

Sun Jan 17 , 2021
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल की बच्ची का 9 लोगों ने लगातार रेप किया। पहले दो लोगों ने गैंगरेप किया फिर बारी-बारी से दूसरे उसे शिकार बनाते रहे। बच्ची ने जिससे भी मदद मांगी, उसी ने फायदा उठाया। परिजन के साथ थाने पहुंची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved