img-fluid

मार्च में इन तीन बैंकों ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज, मिल रहा 9.25 प्रतिशत तक का फायदा

March 14, 2024

नई दिल्ली। अगर आप एफडी कराने के लिए ज्यादा ब्याज दर वाले विकल्प तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। मार्च के महीने में तीन बैंकों की ओर से एफडी की ब्याज दर में इजाफा किया गया है। इन बैंकों में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 9.25 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सामान्य निवेशकों को 3.75 प्रतिशत से लेकर 8.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक द्वारा अधिकतम 8.5 प्रतिशत का ब्याज 15 महीने की एफडी पर दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की एफडी पर अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा एक साल की एफडी पर 8.25 प्रतिशत, 990 दिन की एफडी पर 7.75 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।


शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक : शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सामान्य निवेशकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 8.70 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत से लेकर 9.40 प्रतिशत तक ब्याज बैंक द्वारा दिया जा रहा है। बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज 12 महीने से लेकर 18 महीने की एफडी पर मिल रहा है। बैंक में 5 साल की एफडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 4 प्रतिशत से लेकर 9.01 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 4.40 प्रतिशत से लेकर 9.25 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को मिल रहा है। बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज 9.25 प्रतिशत की एफडी पर दिया जा रहा है। बैंक में 5 साल की एफडी पर 8.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

Share:

अजित पवार द्वारा शरद पवार के नाम और चुनाव चिह्न 'घड़ी' का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी सुप्रीम कोर्ट ने

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्ली/मुंबई । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अजित पवार (Ajit Pawar) द्वारा शरद पवार के नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ (Sharad Pawar’s Name and election symbol ‘Clock’) का इस्तेमाल करने पर (From Using) रोक लगा दी (Baned) । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ा झटका देते हुए अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved