• img-fluid

    देवउठनी एकादशी पर बने ये तीन शुभ योग, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

  • November 23, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। आज देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023) है. हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि (Kartik Shukla Ekadashi date) को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है. इसे हरि प्रबोधिनी एकादशी (Hari Prabodhini Ekadashi) और देवुत्थान एकादशी (Devutthan Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु (Shri Hari Lord Vishnu) योग निद्रा से बाहर आते हैं. इस एकादशी से चातुर्मास का भी समापन हो जाता है. यानी इस एकादशी से विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी पाबंदी हट जाती है. देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी-शालिग्राम का विवाह होता है. आइए जानते हैं कि इस बार देवउठनी एकादशी किस दिन पड़ रही है।


    देवउठनी एकादशी का महत्व
    हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से बाहर आते हैं. उनके बाहर आते ही भगवान शिव सृष्टि का संचालन पुन: श्री हरि के हाथ में सौंप देते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, असुर राज बलि को दिए वचन के के कारण भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक पाताल लोक में विराजमान रहते हैं।

    देवउठनी एकादशी 2023 पर बनें 3 शुभ योग
    इस साल देवउठनी एकादशी पर तीन बड़े ही शुभ संयोग बन रहे हैं. इस बार देवउठनी एकादशी पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्धि योग रहेगा. इन शुभ योगों के चलते देवउठनी एकादशी का महत्व और बढ़ गया है।

    रवि योग- सुबह 06:50 बजे से शाम 05:16 बजे तक
    सर्वार्थ सिद्धि योग- शाम 05:16 बजे से अलगे दिन सुबह 06 बजकर 51 मिनट तक
    सिद्धि योग- सुबह 11 बजकर 54 मिनट से अगले दिन सुबह 09 बजकर 05 मिनट तक

    देवउठनी एकादशी की पूजन विधि
    देवउठनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद घर की अच्छे से सफाई करें और आंगन में भगवान विष्णु के पैरों की आकृति बनाएं. इसके बाद भगवान विष्णु जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. श्री हरी विष्णु की प्रतिमा के समक्ष शंख और घंटियां बजाकर उनके जागने का आह्वान करें।

    इस दिन घर के बाहर और पूजा स्थल पर दीये जलाने चाहिए. भगवान हरि को लड्डू और गन्ना, सिंघाड़ा जैसे मौसमी फल अर्पित करें. एकादशी की रात एक घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु समेत सभी देव देवताओं का पूजन करें. अगले दिन सुबह भगवान विष्णु और सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के बाद व्रत का पारण करें।

    Share:

    PM मोदी आज आएंगे भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा, दे सकते हैं कई सौगात

    Thu Nov 23 , 2023
    मथुरा (Mathura)। श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई (Shri Krishna devotee Mirabai) की 525 वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कन्हैया की नगरी मथुरा (Kanhaiya’s city Mathura) आ रहे हैं। वे बांकेबिहारी कॉरिडोर (Banke Bihari Corridor) के लिए बजट और एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक (Elevated/metro track) को मंजूरी दे सकते हैं। पीएम चार घंटे पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved