img-fluid

घर में रखी ये चीजें मानी जाती है अशुभ, घर से कर दे बाहर, वरना आर्थिक तंगी की बन सकती है वजह

December 12, 2021

नई दिल्‍ली। नए साल 2022 का काउंटडाउन(countdown) शुरू हो चुका है। बस कुछ ही दिनों बाद नए साल का स्वागत किया जाएगा। सभी चाहते हैं कि बीते साल की सभी मुश्किलें, परेशानियां पीछे ही छूट जाएं और आने वाले साल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा जाए। ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, जाने अनजाने हम कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिनके कारण घर से खुशियां रूठ जाती हैं। नकारात्मक ऊर्जा इस कदर हावी होती है कि लाख प्रयास के बाद भी घर में शांति नहीं रहती है और लोगों के जीवन में आर्थिक और स्वास्थ्य (economic and health) संबंधी समस्याएं आने लगती हैं। आइए जानते हैं कि सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) पाने के लिए नए साल में वास्तु अनुसार कुछ खास उपाय…

करें ये उपाय
1- टूटा हुआ पलंग:
टूटा हुआ पलंग घर में रखना अशुभ है। दरअसल इसकी वजह से वैवाहिक जीवन(married life) में मुश्किलें पैदा होती हैं। घर में कभी शांति नहीं रहती है। इस वजह से लक्ष्मी (Lakshmi) भी रूठी रहती हैं। इसलिए घर में यदि टूटा हुआ पलंग है तो इसे सही करा लें। यदि संभव हो तो टूटा हुआ पलंग हटाकर नया पलंग खरीद लें।



2- कांच का टूटा हुआ सामान:
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ कांच का सामान बेहद अशुभ है। भले ही इस सामान का आप इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों। इससे वास्तु दोष लगता है और मानसिक तनाव व परेशानियां रहती हैं।

3- टूटा हुआ फ्रेम:
टूटा हुआ फोटो फ्रेम, खराब इलेक्ट्रोनिक सामान यदि घर में है तो इसे भी नया साल आने से पहले घर से बाहर कर दें।

4- बिजली का तार:
घर की वायरिंग अक्सर खराब होने पर लोग बिजली के बचे हुए तार को संभालकर रख लेते हैं। वास्तु के अनुसार बिजली का खराब या बचा हुआ तार घर में रखना अशुभ माना जाता है।

5- मुख्य दरवाजा:
घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ- स्वच्छ रखें। ध्यान रखें कि यहां पर गंदगी ना फैले और दरवाजे में किसी भी तरह से टूट-फूट ना हो।

6- लगाएं तोरण:
नए साल के स्वागत के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर अशोक के पत्ते का तोरण लगाएं। इसके अलावा मुख्य दरवाजे पर गेंदे या गुलाब के फूलों की माला भी लगा सकते हैं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

जयपुर : कांग्रेस की "महंगाई हटाओ की महारैली" में गरजे राहुल, कहा- मैं हिदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं

Sun Dec 12 , 2021
जयपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू सत्य को ढूंढता है। पूरी जिंदगी सच को ढूंढने में निकाल देता है। जबकि, हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। राहुल गांधी रविवार दोपहर जयपुर के विद्याधरनगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved