दोस्तो कोरोना महामारी से आज सारा विश्व लड़ रहा है और हमारे भारत में भी कोरोना तीव्र गति से फैल रहा है इसकी अभी तक कोई वैक्सीन नही बन पाई है, इसलिए हम सभी को जागरूक और सावधानी की आवश्यकता है । कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा कह पाना भी पूरी तरह से उचित नहीं होगा कि घर के अंदर रहकर आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपको इसकी चपेट में ले सकती है भले ही आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आए हों। ऐसा कैसे? ये सवाल उठना लाज़मी है तो जानते हैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जो कोरोना वायरस के पनपने की अनुकूल जगहें हैं। इनकी नियमित तौर पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी है तभी आप संक्रमण से बचे रह पाएंगे।
स्टेनलेस स्टील
कोरोनावायरस बहुत तेज तापमान पर तो सर्वाइव नहीं करता लेकिन किचन में मौजूद स्टनेलेस स्टील इसके पनपने की आसान जगह हो सकती है। बल्कि यों कहें कि स्टेनलेस स्टील दूसरी सबसे संक्रमित जगह है कोरोनावायरस के तेज़ी से बढ़ने के लिए। तो अगर आपके किचन में ज्यादातर बर्तन स्टील के हैं, उपकरण वगैरह भी स्टील के हैं तो इनकी नियमति तौर पर साफ-सफाई बहुत ही जरूरी है।
एटीऐम स्क्रीन और बटन्स
कभी शॉपिंग, कभी रेंट तो कभी अन्य दूसरे कामों की वजह से हम एटीएम से पैसे निकालते ही हैं जिस दौरान एटीएम स्क्रीन और मशीन के बटन्स पर भी हमारा हाथ जाता है। तो कोविड-19 की महामारी के दौरान एटीएम मशीन भी खतरनाक जगहों में से एक हो सकता है जहां से संक्रमण फैलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। बेहतर होगा कि आप ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन करें जिससे यहां जाने से बच सकें। फिर भी अगर जाना पड़े तो मशीन के इस्तेमाल के बाद हाथ को धोना या सैनेटाइज करना न भूलें।
हॉस्पिटल्स
जी हां, हॉस्पिटल्स जहां एक ओर कोविड-19 महामारी की पहचान और इलाज की जगह हैं वहीं दूसरी ओर संक्रमण फैलाने की भी। हालांकि यहां हमेशा साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम हो रहा है लेकिन फिर भी जरा सी भी लापरवाही आपको संक्रमित कर सकती है। तो छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार आप घर पर ही कर लें और बहुत जरूरी हो हॉस्पिटल जाना तो फेस मास्क, ग्लव्स, सैनेटाइजर जैसे चीज़ें अपने साथ कैरी करना बिल्कुल भी मिस न करें।
सेलफोन स्क्रीन्स
हमारा सेलफोन कई सारे खतरनाक बैक्टीरिया, वायरस और जर्म्स का वाहक होता है। क्योंकि हम जहां जाते हैं इसे कैरी करते हैं यहां तक कि रेस्टरुम में भी। तो अगर संक्रमण से बचे रहना चाहते हैं तो जितनी बार हाथों को धोएं और सैनिटाइज़ करें उतनी बार फोन को भी। इसके अलावा टेबलेट्स, कंप्यूटर की स्क्रीन्स को भी साफ करना न भूलें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved