• img-fluid

    किडनी की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये चीजें, डाइट मे जरूर करें शामिल

  • April 14, 2021

    आज के इस समय में किडनी (Kidney) की बीमारी एक आम समस्या है। गुर्दे छोटे लेकिन शक्तिशाली अंग होते हैं, जो शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। किडनी अपशिष्ट उत्पादों को फ़िल्टर करने और ऐसे हार्मोन (Hormones) जारी करने के लिए जिम्मेदार हैं, जो रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं। इसके साथ ही, ये शरीर में तरल पदार्थ को संतुलित कर, मूत्र का उत्पादन करती है। किडनी में लगभग एक लाख छोटे फिल्टर होते हैं, जिन्हें नेफ्रोन (Nephron) कहा जाता है। यदि नेफ्रॉन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तो वे काम करना बंद कर देते हैं।

    एक निश्चित समय के बाद, बचे हुए नेफ्रॉन आपके रक्त को अच्छी तरह से फ़िल्टर नहीं कर पाते। जिससे स्वास्थ्य ख़राब होने लगता है। लेकिन ऐसे कई खाद्य पधार्थ हैं जिनका सेवन करने से आप गुर्दे की बीमारी से बच सकती हैं। हम इन्‍हीं फूड्स के बारे में आज बात करने वाले हैं। जो असल में आपकी किडनी के दोस्‍त हैं।



    लहसुन
    भारतीय खाने में लहसुन (Garlic) का प्रयोग ज़रूर किया जाता है। यह स्वाद बढ़ाने के अलावा कई औषधीय गुणों से भरपूर है। लहसुन में मैंगनीज, विटामिन C, B6 और अन्य एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण (Anti-inflammatory properties) मौजूद होते हैं। इसके साथ ही, इसमें सोडियम, पोटेशियम और फास्फोरस बेहद कम होता है जो गुर्दे की बीमारी वाले लोगों के फायदेमंद साबित हो सकता है।

    लाल अंगूर
    लाल अंगूर (Red grapes)  सिर्फ देखने में ही सुन्दर नहीं होते, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद पौष्टिक होते हैं। इनमें विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) की मात्रा अच्छी होती है। इसके साथ ही, लाल अंगूर एक किडनी फ्रेंडली फ्रूट है, क्योंकि इसमें पोटेशियम की मात्रा न के बराबर होती है।

    पत्‍ता गोभी
    यह साधारण सी सब्‍जी कई महत्वपूर्ण खनिजों से भरपूर होती है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसमें विटामिन K (Vitamin K) , C और B की अच्छी मात्रा होती है। बंद गोभी (Cabbage) में फाइबर होता है जो हमारे पाचन तंत्र (Digestive System) को दुरुस्त रखता है और गुर्दे के रोग से बचाता है। इसमें सोडियम की मात्रा बहुत कम होती है, जिसकी वजह से ये किडनी के लिए बिल्कुल सही है।
     
    जामुन
    जामुन (blackberry) एंटीऑक्सिडेंट का भण्डार हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं। इसमें सोडियम, पोटेशियम और फास्फोरस (Potassium and phosphorus) की मात्रा कम होती है, जिसके कारण ये किडनी के लिए अनुकूल हैं। इसके अलावा यह इम्युनिटी भी बढ़ता है और ह्रदय को मजबूत करने में मदद करता है।

    अनानास
    यह खास फल आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है। अनानास (Pineapple) पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें बहुत कम पोटेशियम और ज्यादा फाइबर होता है जिसकी वजह से यह किडनी के लिए बेहतरीन फल है। किडनी की बीमारी से ग्रसित लोगों को इसका सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें ब्रोमलेन होता है जो इसमें फायदेमंद माना जाता है।

    सोडियम
    सोडियम को किडनी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ये कई खाद्य पदार्थों में पाया जाता है और टेबल साल्ट का एक प्रमुख घटक है। इसलिए, अगर आपको किडनी की समस्या है तो प्रति दिन 2,000 मिलीग्राम से कम सोडियम खाएं।

    पोटेशियम
    शरीर में पोटेशियम कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाता है, लेकिन, गुर्दे की बीमारी वाले लोगों को पोटेशियम कम लेने को कहा जाता है, क्योंकि ये शरीर में ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है। 

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफशेनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है तो इन चीजों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

    20 फीसदी से अधिक हो गई इंदौर में संक्रमण की दर

    Wed Apr 14 , 2021
      हर 24 घंटे मेें पॉजिटिव मरीजों का बढ़ रहा है आंकड़ा… 7760 सैम्पलों की जांच में मिले 1611 पॉजिटिव इंदौर। तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों (corona patient) के साथ संक्रमण ( Infection) दर में भी 4 गुना से अधिक इजाफा हो गया है। 5 फीसदी तक संक्रमण दर भी चिंताजनक मानी जाती है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved