• img-fluid

    पुरुषों के लिए वरदान से कम नही है ये चीजें, कई बीमारियों से रखती है दूर

  • March 26, 2021

    आज के इस कोरोना वायरस और प्रदूषण के समय में सेहतमंद रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है । हर व्यक्ति को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए, जहां महिलाएं पोषक तत्वों के लिए कई तरह के सुपरफूड्स का सेवन करती हैं, वैसे पुरुषों को भी कुछ खास पोषक तत्व वाले सुपरफूड्स का सेवन करना चाहिए। बता दें कि पुरुषों को इरेक्शन से जुड़ीं कई समस्याएं हो जाती हैं, तो वहीं पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में कुछ सुपरफूड्स पुरुषों की हेल्थ को सुधारते हैं, साथ ही बीमारियों से बचाते हैं और बॉडी को फिट रखते हैं। आइए आपको बताते हैं कि पुरुषों को किन फूड्स का सेवन करना चाहिए।



    हरी पत्तेदार सब्जियां (Green leafy vegetables)
    सेहत के लिए पालक (Spinach), कोलार्ड साग, और केले की सब्जियां अच्छी मानी जाती हैं, यह आंखों के साथ-साथ प्रोस्टेट के लिए भी अच्छे माने जाते हैं। इनमें ल्यूटिन और जेक्सैंथिन (Lutein and xanthine) भरपूर मात्रा में पाई जाती है।

    फैटी फिश (Fatty fish)
    फैटी फिश (Fatty fish) हेल्टी फैट का बहुत अच्छा स्त्रोत है, क्योंकि इनमें पाए जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड दिल की बीमारियों से बचाव करता है। शोध की मानें, तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों में हार्ट (Heart in men) की बीमारी ज्यादा होती है,  इसलिए उन्हें फैटी फिश (Fatty fish) खाना चाहिए।

    दूध और दही (Milk and yogurt)
    यह ल्यूटिन का बहुत अच्छा स्त्रोत माने जाते हैं, साथ ही यह अमीनो एसिड विशेष रूप से मसल्स बनाने में मददगार होता है। इसके अलावा दही में प्रोटीन, पोटेशियम (Potassium) और अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जो आंत की स्वस्थ के लिए अच्छा है।  

    नारंगी सब्जियां (Orange vegetables)
    इन सब्जियों में बीटा-कैरोटीन, ल्यूटिन और विटामिन C  की अच्छी मात्रा पाई जाती है।  ये पोषक तत्व बढ़े हुए प्रोस्टेट को कम करते हैं, इसलिए आप अपनी डाइट में गाजर, कद्दू, शकरकंद (Sweet potato) और लाल शिमला मिर्च (Paprika) शामिल कर सकते हैं।

    एवोकाडो (Avocado)
    एवोकाडो मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है, जो कि बढ़े हुए बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

    ब्राउन राइस (Brown rice)
    यह फाइबर (Fiber)  बेहतरीन स्रोत माना जाता है। यह हेल्दी होने के साथ-साथ वजन को भी बढ़ाता है, साथ ही दिल की बीमारियों और टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है।

    अंडे (Eggs)
    यह ल्यूटिन, प्रोटीन और आयरन प्रदान करते हैं। अंडे की एक जर्दी में 185 mg कोलेस्ट्रॉल होता है, जो सेहत के लिए काफी अच्छाहोता है। अगर आप पूरा अंडा खा रहे हैं, तो हाई कोलेस्ट्रॉल (High cholesterol) वाली अन्य चीजें ना खाएं।

    नोट – उपरोक्‍त  दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍यज  जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर  की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

    Share:

    Jio, Airtel, VI के ये है बेस्ट रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बंपर डेटा

    Fri Mar 26 , 2021
    नई दिल्ली। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (Airtel, Jio Vi) के ऐसे कई प्लान हैं जिनमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ ज्यादा डाटा की सुविधा भी मिलती है। इन प्लान्स में आपको 3 जीबी या उससे ज्यादा हाई स्पीड डाटा रोजाना मिलेगा। ये प्लान काफी सस्ते और किफायती हैं। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां 100 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved