• img-fluid

    पुरुषों में HIV संक्रमण का संकेत देते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें अनदेखा

  • July 26, 2022

    नई दिल्‍ली। एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) एक वारयल है, जो इंसानों की बॉडी पर अटैक करता है. अगर समय पर एचआईवी के संक्रमण का इलाज नहीं कराया जाए, तो यह एड्स का रूप धारण कर सकती है. इसलिए कोशिश करें कि एचआईवी के संक्रमण (HIV infection) को समय पर पहचनाकर इसका इलाज शुरू कराया जाए.

    बता दें कि एचआईवी का समय पर इलाज करके एड्स की स्टेज तक पहुंचने से बचा जा सकता है. इसलिए एचआईवी के लक्षणों पहचानना जरूरी माना जाता है. पुरुषों और महिलाओं(Men and women) में एचआईवी के लक्षण अलग-अलग दिख सकते हैं. खासतौर पर ऐसे कुछ लक्षण हैं, जो सिर्फ पुरुषों में ही नजर आते हैं. आज हम आपको इन्हीं लक्षणों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं पुरुषों के शरीर में दिखने वाले एचआईवी के लक्षण क्या हैं?



    पुरुषों के शरीर में दिखने वाले एचआईवी के लक्षण –
    यूरिन के रंग में बदलाव
    अगर आपको यूरिन (urine) पास करते समय दर्द हो रहा है, तो हो सकता है कि यह एचआईवी का संकेत हो. इसके साथ ही कई पुरुषों को बार-बार यूरिन पास करने की जरूरत पड़ती है. वहीं, अगर यूरिन के साथ खून निकल रहा है, तो यह एचआईवी का गंभीर संकेत हो सकता है. इस स्थिति में पेट के निचले हिस्से में काफी दर्द होता है. अगर आपको इस तरह का लक्षण नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

    एचआईवी होने पर हो सकता है बुखार
    एचआईवी से ग्रसित पुरुष को बुखार भी आ सकता है. क्योंकि एचआईवी का वायरस शरीर में प्रवेश करते ही खून के जरिए शरीर के अन्य अंगों पर अटैक करता है, जिसका असर आपकी इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. इससे आपको बुखार के साथ-साथ ठंड लगना, पसीना आना, थकान और गलें में खराश जैसी परेशानी हो सकती है.

    पुरुषों में एचआईवी के शुरुआती लक्षण
    टेस्टिकल्स में दर्द महसूस होना
    पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या
    प्रोस्टेट ग्लैंड में सूजन होना
    इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
    मलाशय और अंडकोश की थैली में दर्द
    हाइपोगोनैडिज्म के लक्षण नजर आना, इत्यादि.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें.

    Share:

    छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया

    Tue Jul 26 , 2022
    दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र (Katekalyan police station area of ​​Dantewada district) के ग्राम जबरामेटा के पास मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों (DRG jawans) ने नक्सली  (Naxalite) बुधराम मरकाम को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। [rlepost] मारे गए कटेकल्याण एरिया कमेटी (Katekalyan Area Comety) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved